Musical concert :के दौरान गुरुग्राम में 72 लोगों की मोबाइल चोरी हुई पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लिया है?
अब लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि हमने तो दीपावली दशहरा छठ जैसे फेस्टिवल सुने हैं लेकिन यह कौन सा फेस्टिवल है जिसका नाम सभ है और वहां पर म्यूज़िक कॉन्सर्ट होते हैं तो जो लोग नहीं जानते हैं उनको हम बताते चलें कि
सन वन फेस्टिवल एक इलेक्ट्रॉनिक व्यावसायिक नृत्य है और संगीत भी इसमें होता है इसकी शुरुआत परसेप्ट के उद्यमी शैलेंद्र सिंह ने किया था यह महोत्सव दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा महोत्सव बन चुका है या फेस्टिवल जो है 3 से 5 दिन तक चलते हैं और इसमें कई सारे मंच होते हैं इसमें कलाकार एक साथ प्रस्तुति देते हैं|

