Musical concert के दौरान गुरुग्राम में 72 लोगों की मोबाइल चोरी हुई पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लिया है?

 Musical concert :के दौरान गुरुग्राम में 72 लोगों की मोबाइल चोरी हुई पुलिस ने इस पर क्या एक्शन लिया है?


गुरुग्राम में sunburn फेस्टिवल चल रहा था और इसमें नीदरलैंड के एक आर्टिस्ट का म्यूजिक कंसर्ट था इस कंसर्ट में लगभग 10000 लोग इकट्ठे हुए थे और अचानक से बिजली चली गई और इसके बाद 72 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए पुलिस ने इस मामले में मोबाइल के गुमशुदा का रिपोर्ट दर्ज किया है और अब पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो मोबाइल पर पकड़ी गई अभी भी पुलिस की करवाई  जारी है



अब लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि हमने तो दीपावली दशहरा छठ जैसे फेस्टिवल सुने हैं लेकिन यह कौन सा फेस्टिवल है जिसका नाम सभ है और वहां पर म्यूज़िक कॉन्सर्ट होते हैं तो जो लोग नहीं जानते हैं उनको हम बताते चलें कि




सन वन फेस्टिवल एक इलेक्ट्रॉनिक व्यावसायिक नृत्य है और संगीत भी इसमें होता है इसकी शुरुआत परसेप्ट के उद्यमी  शैलेंद्र सिंह ने किया था यह महोत्सव दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा महोत्सव बन चुका है या फेस्टिवल जो है 3 से 5 दिन तक चलते हैं और इसमें कई सारे मंच होते हैं इसमें कलाकार एक साथ प्रस्तुति देते हैं|



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post