North East Xpress: बिहार में एक बड़ी दुर्घटना हुई है रेल हादसे की दुर्घटना कितने लोग जख्मी और कितने लोग घायल ?

 North East Xpress: बिहार में एक बड़ी दुर्घटना हुई है रेल हादसे की दुर्घटना कितने लोग जख्मी और कितने लोग घायल ?


बिहार में एक बड़ी हादसा हो गई है रेल  दुर्घटना यह बुधवार को करीब देर रात 9:45 में यह घटना हुई है दानापुर रेल खंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार देर रात को या घटना हुई है और इसमें जैसा कि मैं आपको समय बताया कि लगभग 9:45 पर यह दुर्घटना हुई है 12509  डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है यानी कि वे पटरी होकर ट्रेन हादसा हुआ है और इसमें बताया जा रहा है




इसमें डब्बे पटरी से उतर चुके हैं और एक दो नहीं बल्कि 6 डिब्बे पटरी से उतर चुके हैं और पटरी से रेल के डब्बे उतर चुके हैं और जो रेल के डब्बे हैं वह एक दूसरे के ऊपर जैसे के तैसे तहस-नस होकर चढ़ चुके हैं भोजपुरी के एसपी प्रमोद कुमार ने अभी तक 6 लोगों को मरने की पुष्टि की है और लगभग 100 लोग दुर्घटना में घायल हो गए हैं



लेकिन वही रेलवे सूत्रों से बताया जा रहा है कि 12 ट्रेन के डब्बे पटरी से उतर चुके हैं उसे घटनास्थल पर रेलवे व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी राहत के लिए बचाव के लिए जुटे हुए हैं घटनास्थल पर और जितना बन सकता है लोग मदद कर रहे  हैं एक दूसरे की निकालने में घटना पर जो यात्री घायल हो चुके हैं या फिर जो डब्बे में फंसे हुए हैं उन सभी को निकालने की प्रयास जारी है और मदद के लिए लोग जुटे हुए हैं

यह ट्रेन जो है दिल्ली से कामाख्या की ओर जा रही थी और यह दुर्घटना हो गई है और यह एक बहुत बड़ी ट्रेन दुर्घटना है जिसमें आपको बताया कि कितने लोगों की जान जा चुकी है और कितने लोग घायल हैं और अभी राहत सामग्री वहां पर जुटाए जा रही है बचाव के लिए लोग के लिए लोग दौड़ रहे हैं लोगों के द्वारा मदद की जा रही है और लोगों को अस्पताल में ले जाया जा रहा है|
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post