भारत और मालदीव के बीच विवाद में अब तक कितने भारतीय पहुंचे मालदीव घूमने

 भारत और मालदीव के बीच जिस तरह का राजनिक तनाव बढ़ रहा है इससे पहले शायद ही कभी इस तरीके का राजनयिक तनाव बड़ा होगा और इससे सबसे बड़ा नुकसान मालदीप को भुगतना पड़ रहा है और वह भी पर्यटन के क्षेत्र में क्योंकि मालदीप में पर्यटन के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा संख्या में लोग मालदीव घूमने जाते हैं और सभी लोगों को पता है कि भारत की इतनी ज्यादा पॉपुलेशन है इसमें से अगर कितने भी कम व्यक्ति जाएगा तो फिर भी सभी देशों से अधिक ही वहां पर भारतीय लोगों की संख्या होगी क्योंकि भारत में लोग मालदीप जाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और क्योंकि यह हमारे देश के बहुत ही नजदीक में है और वहां पर अच्छे बीच है और भी बहुत सारी फैसिलिटी है इसके अनुसार देखा जाए तो लोग वही जाना पसंद करते हैं लेकिन जिस तरीके का विवाद दोनों दोस्तों के बीच में देख रहा है इससे भारतीय लोगों में अपने देश के प्रति प्रेम भाव को देखते हुए लोग वहां जाने से मना कर रहे हैं और फिर भी इन विवाद के तीन दिनों में लगभग 1400 भारतीय मालदीप पहुंच चुके हैं सोशल मीडिया पर बॉयकॉट #मालदीव्स ट्रेंड कर रहा है और इसी वजह से लोग वहां नहीं जा रहे हैं अपना ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं या फिर अपना ट्रिप लक्षदीप की ओर  कर रहे हैं और ऐसा सुनने में आ रहा है कि लक्षद्वीप में एक एयरपोर्ट भी बनने वाला है तो यह भी बहुत ही अच्छा पर्यटन के दृष्टिकोण से देखा जाए तो सरकार की अच्छी कदम उठाई जाएगी और अब जिस तरीके का मालदीप में वाद विवाद चल रहा है भारत के बीच इससे मालदीव्स को तो सबसे बड़ा नुकसान यही होने वाला है कि उसके यहां हमारे यहां जो जाते हैं पर्यटन के लिए वह तो बिल्कुल ही नहीं जाएंगे क्योंकि युवाओं को मन में अपने देश के प्रति प्रेम सोशल मीडिया पर इस स्टैंड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है



4 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री  मोदी लक्षद्वीप गए थे और 6 जनवरी को मालदीव के मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मालदीप के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक एक से 6 जनवरी के बीच में 33800 के लगभग  पर्यटक वहां पर गए थे जिसमें से की 2372 पर्यटक भारतीय शामिल थे वही 7 से 9 जनवरी के बीच लगभग 17000 पर्यटक मालदीप पहुंचे इनमें से 1419 पर्यटक भारतीय शामिल थे कुल मिलाकर देखा जाए तो इस साल के 9 जनवरी तक ही लगभग 50998 के करीब कल पर्यटक मालदीप पहुंच चुके  हैं इनमें से की 3791 पर्यटक भारतीय शामिल हैं यानी कि अब तक की जितने भारतीय मालदीप पहुंचे उनमें से 7.4 फ़ीसदी लोग भारतीय पर्यटक शामिल थे


इस बात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने लोग पर्यटक के लिए मालदीप गए हैं क्योंकि इस साल के करीब 9 दिनों में ही इतने ज्यादा लोग भारत से घूमने के लिए चले गए हैं तो यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि विदेशी मुद्रा स्त्रोत का कितना बड़ा आधार है पर्यटन मालदीप के लिए |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post