मालदीव की अर्थव्यवस्था अपने टूरिज्म पर बहुत ही ज्यादा निर्भर करती है टूरिज्म विदेशी मुद्रा income और सरकारी राजस्व का बहुत ही बड़ा स्रोत है टूरिज्म सीधे तौर पर मालदीव का एक चौथाई हिस्सा है मालदीव के जीडीपी का और जीडीपी का एक चौथाई हिस्सा मतलब की बहुत ही बड़ा हिस्सा है यह इनकम के स्रोत को लेकर
अगर रोजगार की बात करें तो मालदीप के लोगों के लिए टूरिज्म ही रोजगार के लिए एक बहुत ही बड़ा आधार है रोजगार में में मालदीप के टूरिज्म का एक तिहाई हिस्सा से अधिक योगदान के रूप में है अगर इससे जुड़े क्षेत्रों की बात करें तो कल रोजगार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन का योगदान करीब 70 फ़ीसदी तक है
मार्च 2022 में भारत और मालदीव एक ऐसी व्यवस्था के लिए सहमत हुए जिसमें दोनों देशों के बीच की कनेक्टिविटी में सुधार और बेहतर तरीके से किया जाए वही बात करें तो भारत सरकार 8.95 करोड़ रुपए भारतीय अनुदान के तहत मालदीव में ओल्ड फ्राइडे मस्जिद की बहाली का भी समर्थन कर रही है
मालदीव्स से भारत स्क्रैप धातुएं आयात करता है जबकि भारत मालदीप को विभिन्न प्रकार की इंजीनियरिंग और औद्योगिक उत्पादन जैसे रडार उपकरण रॉकbolder सीमेंट इत्यादि निर्यात करता है इसमें कृषि उत्पाद जैसे चावल मसाले फल सब्जियां और पोल्ट्री उत्पाद भी शामिल है.

