प्राण प्रतिष्ठा में मेहमानों को दिए जाएंगे यह खास उपहार क्या-क्या रहेगा उपहार में

 22 तारीख को अयोध्या में रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा है और इस दिन सबसे खास बात यह है कि 11000 मेहमानों को कहा जाए की वीआईपी मेहमानों का स्वागत किया जाएगा इसकी तैयारी जोरों जोरों से चल रही है इस दिन राम भक्तों को सनातन सेवा न्यास की तरफ से राम जन्मभूमि से जुड़ा स्मृति चिह्न दिया जाएगा संस्थापक और जगतगुरु भद्राचार्य के शिष्य शिव ओम मिश्रा बताते हैं कि अतिथि को सनातन धर्म में भगवान के रूप में समझा जाता है



मेहमानों को दिए जाने वाले तोहफे को दिखाते हुए कहते हैं कि मेहमानों को दो बॉक्स दिए जाएंगे जिसमें एक में प्रसाद होगा यह प्रसाद गिर गाय के घी से बना हुआ बेसन का लड्डू होगा और इसमें राम नदी के प्रथा के अनुसार लगाई जाने वाली भभूत होगी



दूसरे बॉक्स में राम से जुड़ा समान होगा यानी की राम मंदिर के शिलान्यास के समय जो मिट्टी राम मंदिर के गर्भ गृह से निकली थी यानी अयोध्या की रज एक डिब्बी में होगी और सरयू नदी का पानी भी एक डिब्बी में पैक करके दिया जाएगा स्मृति के तौर पर और भी कई सारी चीज दी जाएगी जिसमें से एक ब्रास की थाली होगी और राम मंदिर के स्मृति  के तौर पर एक चांदी का सिक्का होगा इन दोनों बॉक्स को रखने के लिए एक जूट बैग तैयार किया जाएगा इस बैग पर राम मंदिर के इतिहास और उसके संघर्ष को दर्शाया जाएगा  |


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post