त्रेता युग के थीम पर सज रहे हैं रामलाल के मंदिर जानिए किस तरीके से सज रही है मंदिर..

 

रामलाल के मंदिर अयोध्या में बहुत ही जोरों शोरों से बन रही है और इसकी तैयारी चल रही है क्योंकि मंदिर का जो भाव दर्शन है वह सभी लोग देखने के लिए बेताब हैं और जानने के लिए बेताब है कि आखिर किस तरीके से सज रही है मंदिर क्या-क्या खूबियां है इस मंदिर में क्या-क्या लगाया जा रहे हैं इस मंदिर में और कौन सी थीम पर मंदिर पर बनाया जा रहा है तो सारी आपकी मनो कोई बातें हैं वह हम आपको बताने वाले हैं कि मंदिर को किस तरीके से सजाया जा रहा है और लोग क्या-क्या कर रहे हैं इस मंदिर को सजाने के लिए किस तरीके से कलाकार किस तरीके से मूर्तिकार अपना मेहनत परिश्रम कर रहे हैं और बेहतर से बेहतर तरीके से इस मंदिर को बनाने में जुटे हुए हैं सभी लोग



पहले तो सबसे पहले आपको बता दे की मंदिर मैं प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है और इस शुभ कार्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहेंगे रामलाल के इस भव्य मंदिर का निर्माण किस तरीके से हो रहा है उसके बारे में हम आपको थोड़ा सा बता दें राम लाल की मंदिर 2.7 एकड़ में बनाई जा रही है और मंदिर की ऊंचाई लगभग 162 फीट ऊंची है इस पूरे परिसर में भगवान राम की मंदिर के साथ ही और 6 मंदिर बनाए जा रहे हैं आप लोग जानने के लिए यह उत्सुक होंगे की मंदिर के मुख्य द्वार को आखिर किस नाम से जाना जाएगा तो मंदिर के मुख्य द्वार को सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा



वही पूरी अयोध्या की बात करें तो पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है और मंदिर को त्रेता युग के थीम से सजाया जा रहा है यानी की मंदिर के सड़कों के किनारे लग रहे सूर्य स्तंभ भगवान राम के सूर्यवंशी होने का प्रतीक दे रहा है जिला प्रशासन के अनुसार धर्म पत्र के सड़कों के  किनारे किनारे पर दीवार बन रही है इस दीवार पर रामायण काल के प्रसंग को दर्शाया जाएगा यह दीवारें  कलाकृतियों से सजी हुई होगी वह त्रेता युग की याद दिलाएगा वही अयोध्या में रंग रोगन साफ सफाई कलाकृतियां चारों तरफ नजर आ रही है हर तरफ भगवान राम के आगमन होने वाला है ऐसा प्रतीत हो रहा है सभी लोग साफ-सफाई में ध्यान दे रहे हैं और रंग रोगन कर रहे हैं बिल्कुल उत्साह पूर्वक उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी राम अयोध्या मंदिर में|


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post