जैसा कि आपको पता है कि एक लड़की है शबनम से क्यों मुंबई से पैदल निकल चुकी है और अगर आपको नहीं पता है तो अभी जान लीजिए वह लड़की लगभग 1425 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुकी है और वह रामलाल के दर्शन के लिए आई है और उसके साथ और दो व्यक्ति शामिल हैं शबनम का कहना है कि वह रामलाल के दर्शन करके ही लौटेगी
शबनम ने बताया कि 22 जनवरी को उद्घाटन है राम मंदिर का और मैं घर से 21 दिसंबर को ही निकल चुकी हूं और मुझे नहीं लगता है कि मैं 22 जनवरी तक पहुंच पाऊंगी रामलाल के मंदिर के पास लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि मैं जितना जल्दी हो सके वहां पहुंच जाऊं लेकिन दो महीना लगे या तीन महीना में रामलला के दर्शन करके ही घर वापस आओगे ऐसा शबनम का कहना है
और शबनम ने कहा कि मैं तो दर्शन करके ही लैट्रिनूंगी क्योंकि प्रभु श्री राम सबके हैं पूरे भारत के हैं और एक गाना है कि भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा तो पूरे भारत के हैं प्रभु श्री राम और मैं उनसे दर्शन किए बिना नहीं लौटेगी घर
शबनम ने कहा कि जो सोशल मीडिया पर हेड कमेंट्स लिखते हैं वैसा कुछ नहीं है ग्राउंड लेवल पर ग्राउंड लेवल पर जितने भी मुस्लिम हमें मिल रहे हैं वह हमारा आधार कर रहे हैं सत्कार कर रहे हैं और हमारे साथ नारे लगा रहे हैं जय श्री राम का हमें बहुत ही अच्छा लग रहा है और ऐसा कुछ भी नहीं है कोई नफरत नहीं है सभी लोग मानते हैं श्री राम को प्रभु श्री राम सबके हैं तीनों साथी रोजाना 25 से 30 किलोमीटर यात्रा करते हैं और हाथी से ज्यादा यात्रा पूरी हो चुकी है और यात्रा भी जारी है |

