छींकना और खांसी एक आम बात है और कई बार आप सार्वजनिक स्थल पर होते हैं तो आप अपने छींक को नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं और कभी-कई बार आप इसे रोक भी लेते हैं लेकिन आप एक मामला जानकर हैरान हो जाएंगे की क्या हुआ है एक्स के साथ उसे शख्स है स्कॉटलैंड का और यह मामला सामने आया है कुछ इस तरीके से कि आप जानकर दंग रह जाएंगे तो चलिए हम बताते हैं आपको
एक स्कॉटलैंड का आदमी है और उसने जो कुछ किया है और उसकी वजह से उसके शरीर पर जो प्रभाव पड़ा है वह हम आपको बताएंगे छींक तो एक आम बात है लेकिन उसे इंसान जो किया स्कॉटलैंड का आदमी है वह गाड़ी चला रहा था और इस दौरान उसे छींक आई और उसने रोक लिया ऐसा अक्सर आप लोग भी करते होंगे हम लोग भी करते हैं कई कई बार लेकिन कुछ दिनों के बाद उसके गर्दन में सूजन आने लगा तो फिर उसने डॉक्टर के पास तुरंत गया डॉक्टर के पास जाने के बाद स्कैन में दिखाया गया है कि उसकी जो विंड पाइप है उसके 2 म तक घाव है यानी कि वहां तक पूरी तरीके से खराब हो गया है और उसे कोई भी वजनदार काम करने से जिससे शरीर पर वजन हो उसे काम करने से रोका गया है और
डॉक्टर ने उसकी मेडिकल हिस्ट्री देखी तो ऐसा कहा कि उसे एलर्जी थी कई सारी चीजों से dust से और इसी वजह से छींक आती है और हम इस चीज को नजर अंदाज कर देते हैं लेकिन हमें क्या करना है इस जानकारी के बाद वह भी हम आपको बताएंगे हमें कभी भी अपने छींक को रोकना नहीं चाहिए इससे आप बहुत बड़े क्रिटिकल प्रॉब्लम में फंस सकते हैं और यहां तक की विंड पाइप फट भी सकती है छींक रोकने से तो आप सावधान रहें और इस तरीके की गलतियां मत दोहराई है और अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप डॉक्टर से जरूर चला लीजिए अपने गले से संबंधित ठीक से संबंधित कोई प्रॉब्लम हो तो हमने सिर्फ यह जानकारी मात्रा के लिए आपको बताया है|

