इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया: इंडिया के मैच हारने के बाद दर्शकों का क्या कहना है चलिए लिए जानते हैं..?

 


दोस्तों कल 19 नवंबर एक बहुत ही बड़ा दिन था इंडिया के लिए क्योंकि कल वर्ल्ड कप फाइनल मैच था और कल बहुत सारे लोग उम्मीद के साथ देख रहे थे कि इंडिया ट्रॉफी जीतेगी और ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ जैसा कि आपको पता होगा इंडिया मैच हार गई है और ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी लिया और ऑस्ट्रेलिया या छठी बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है तो यह तो सोचने वाली बात है कि एक मजबूत टीम के साथ इंडिया का टक्कर हुआ था फाइनल में और आखिरकार इंडिया हार गई है और

लोग कल मैच को इतनी बेसब्री से और इतने इंटरेस्ट के साथ देख रहे थे कि इस बार वर्ल्ड कप तो इंडिया में ही आएगा ऐसा लोगों का कहना था और लोग तो यहां तक की निर्जला व्रत भी रखे हुए थे कि जब वर्ल्ड कप आएगा इंडिया में तभी हम खाना पानी खाएंगे और बहुत सारे लोग लाइव देख रहे थे मैच को और बहुत सारे लोग अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच चुके थे और वहां पर बहुत सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी आए हुए थे और साथ ही साथ हमारे देश के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम में पहुंच गए थे और लाखों की संख्या में भीड़ थी और सभी के मन में एक ही बात चल रहा था कि इंडिया ही जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ वक्त पलट गया



और जैसे ही उत्तर प्रदेश की एक कहानी सुनाते हैं एक शख्स एक दुकान में देख रहा था मैच औरजैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत शख्स ने दुकान का टीवी उठकर बाहर लाकर पटक दिया और पूरा गुस्सा हो गया यानी वीडियो जारी किया गया है उसी में देखा जा सकता है और सेक्स का कहना है कि हम भारतीय टीम से बहुत ही गुस्सा है क्योंकि उनकी वजह से मैच हम हार गए हमारे यहां ट्रॉफी नहीं आए अक्सर या घटना पाकिस्तान में देखा जाता है लेकिन यह पहली बार नजर इंडिया में देखा जा रहा है टीवी तोड़ने का लेकिन ऐसा और भी पहले कभी हुआ है लेकिन यह वर्ल्ड कप का फाइनल था और लोगों को बहुत सारी उम्मीदें थी हमारे भारतीय टीम के क्रिकेटर से लेकिन सारे उम्मीद पर दर्शकों का पानी फिर गया है



और ऐसा नहीं है कि सिर्फ दर्शन ही इस चीज से दुखी है बल्कि क्रिकेटर जो कि अपना जान जीत लगाकर खेलते हैं पूरे उम्मीद के साथ खेलते हैं और न जाने कितने दिन और रात प्रैक्टिस करते हैं मैच के लिए और फिर वह असफल हो जाते हैं तो उन्हें भी तकलीफ होती है हालांकि कई क्रिकेटर को भी देखा गया है कि वह काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं मैच को हारने की वजह से और यहां तक की आंखों में आंसू भी देखे गए हैं क्रिकेटर के तो ऐसा नहीं है कि सिर्फ दर्शन कोई दुख होता है बल्कि क्रिकेटर को आपसे ज्यादा दुख होता है क्योंकि वह मेहनत करते हैं खैर यह खेल है  किसी का हार किसी का जीत तो लगा ही रहता है|


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post