19 नवंबर साल 2023 इस दिन इतिहास बनने वाला है क्योंकि इस दिन वर्ल्ड कप फाइनल मैच होने जा रहा है और ट्रॉफी इंडिया को जाती है या फिर इसके अपोजिट साइड को यानी कि जिसके साथ इंडिया खेल रही है उसे जाती है या फिर इंडिया को आती है इस चीज को लेकर लोगों की धड़कनें बिल्कुल थम सी जाती है सो के क्योंकि वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट मैच में से एक है अरे युवाओं में तो इस तरीके का पागलपन है कि बताएंगे तो आप यकीन नहीं करेंगे युवाओं ने प्राण ठान लिया है यानी उन्होंने निर्जला व्रत भी रख लिया है कि वर्ल्ड कप जब तक ट्रॉफी इंडिया में आएगी तभी हम खाना पानी कहेंगे ऐसा कुछ खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर यह सारी खबरें चल रही है
आज एक ऐसा दिन है जहां संडे भी है और लोगों की धड़कनें बिल्कुल रुकी हुई है मैच देखने के लिए और इंडिया को जीते हुए देखने के लिए लोग बिल्कुल बेचैन पागल हो रखे हैं और मैच का इंतजार कर रहे हैं पता नहीं लोगों ने क्या-क्या भगवान से मनाते रखी होगी इस मैच को जीतने के लिए खैर अभी हम आपको इस बात की जानकारी दें कि अहमदाबाद स्टेडियम में फाइनल मैच होने वाला है वर्ल्ड कप का और वहां पर क्रिकेटर पहुंच चुके हैं और उनका भव्य स्वागत किया गया और अब दर्शकों की बारी है जो कि आप सोच भी नहीं सकते कि अहमदाबाद में कितनी ज्यादा भीड़ उमर रही है और कहां-कहां से किसके शहर से लोग जा रहे हैं देखने के लिए शायद आप भी जा रहे होंगे देखने के लिए या फिर पहुंच गए होंगे या फिर अपने घर पर टीवी पर देख रहे होंगे क्योंकि भैया सामने देखो या टीवी जब वर्ल्ड कप चल रहा है तो सिर्फ एक ही बात समझ में आती है कि इंडिया जितना चाहिए बस
तो जैसा कि मेरा हैडलाइन था कि कौन-कौन सी एक्ट्रेस जा रही है वर्ल्ड कप देखने तो सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि जो सबसे प्यारी और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने दादा के साथ पहुंच गई है स्टेडियम में और साथ ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर यानी कि उनके बॉयफ्रेंड शुभम गिल भी क्रिकेटर हैं खबरों के मुताबिक तो वह भी पहुंच चुकी है स्टेडियम में और भी कई सारे एक्ट्रेस भी गई है वहां पर और जनता को तो पूछो मत बिल्कुल पागल ही हो रखी है जनता इस मैच के लिए और उनको आज कुछ भी सोच नहीं रहा है मैच के
लोगों की उत्सुकता को आप मेरे शब्दों से जान नहीं सकते हैं आप अगर सोशल मीडिया पर अभी होंगे तो आपको पता होगा कि लोगों के बीच इस मैच को लेकर कितने ज्यादा क्यूरियोसिटी है और लोग कितने पागल हो रहे हैं इस मैच के लिए मौसम का पूर्वानुमान भी लगाया जा चुका है मैच के लिए अहमदाबाद में मौसम आज बिल्कुल साफ है या नहीं भगवान की भी मर्जी है कि आज वर्ल्ड कप हो ही जाए क्योंकि भगवान भी शायद आज देखकर आश्चर्य चकित हो रहे होंगे कि आज इतनी जनता में पागलपन क्यों है इस मैच को लेकर आखिर फाइनल वर्ल्ड कप है तो ऐसी तो उत्सुकता होगी ही लोगों में खैर आप अपने घर में हो या फिर स्टेडियम में अच्छे से मैच को एंजॉय कीजिए और भगवान से prey कीजिए कि इंडिया जीत जाए
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी एक वीडियो के जरिए टीम इंडिया को ऑल द बेस्ट बोलकर एक वीडियो सारी किया है सोशल मीडिया पर और उनके तरह और भी कई लोग भगवान से दुआएं और मन्नते मांग रहे होंगे कि भगवान टीम इंडिया को आज इतनी शक्ति देना कि आज वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हमारे यहां आए और हम आज इस छठ के दिन में यानी कि आज दो-दो चीज है जो कि लोगों को पागल बना रखी है आज छत भी है और आज वर्ल्ड कप भी है तो आज का दिन बहुत ही एक्साइटिंग होने वाला है और आज का दिन एक इतिहास रचने वाला है तो चलिए भगवान से दुआएं मांगते हैं कि भगवान आज टीम इंडिया जीत जाए और आप अपने घर से या फिर स्टेडियम से मैच को एंजॉय कीजिए और टीम इंडिया को जीतने की दुआएं मांगते हैं|



