दोस्तों आपको पता ही है कि करवा चौथ आ चुका है और इस करवा चौथ पर आप सबसे अलग सबसे हटकर देखना चाहती हैं तो कुछ ट्रिक है जो कि आप आजमा के देखिएगा बहुत ही खूबसूरत और शानदार देखेंगे बिल्कुल कैटरीना और दीपिका को भी फेल कर देंगे तो चलिए हम बताते हैं आपको कुछ शानदार ट्रिक जिससे कि आप अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने चमक दमक चेहरे की निखार सकते हैं और अपने ड्रेसिंग सेंस को थोड़ा गजब तरीके का कर सकते हैं
सबसे पहले तो हम बताने वाले हैं कि अगर आप हाइट में लंबी है तो दीपिका और कैटरीना जैसी ही साड़ियां को कलेक्शन करें और साड़ियों को बिल्कुल ही अच्छे से पहन ले और कमर के नीचे ही साड़ियां पहने बिल्कुल कमर पतली है तो और भी खूबसूरत लगेगी और उसके ऊपर हेवी बॉर्डर की साड़ियां पहनी है और बीच में जो प्लान रहता है उसे तरीके की साड़ियां ज्यादा खूबसूरत लगती है और ब्लाउज को थोड़ा स्टोन से चढ़ा हुआ रहता है जो ब्लाउज वह पहनी है और स्लीवलेस हो सके तो अवॉइड कीजिए और फुल बाजू या फिर जो आधे बाजू का ब्लाउज होता है वह वाला आप पहन सकती हैं और साड़ियों को अलग-अलग मॉडर्न तरीके से आप टाइप कर सकती हैं
और सिंदूर को बीच वाले मांग में लगे उसे ढकने की कोशिश ना करें और ज्यादा हो सके तो जुड़ा बना है या फिर कोई चोटी बनाने आप हेयर ओपन रखने से अवॉइड करें क्योंकि उससे ज्यादा आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा और फिर नेकलेस पहन लीजिए और हैवी इयररिंग्स पहन लीजिए और हो सके तो हिल्स का उसे कीजिएगा और सजावट वाली थालियां का इस्तेमाल और हैवी मेकअप करना भी बहुत ही खूबसूरत लगेगा क्योंकि रात में चेहरे पर बहुत ही ज्यादा चमक होती है|


