करवा चौथ 2023 1 नवंबर को है और इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति के लिए करवा चौथ करती है और करवा चौथ अगर आप भारतवासी हैं तो आपको इसके विधि-विधान तो पता ही होगा कि दिनभर औरतें फास्ट रखती है और फिर चांद निकलने के बाद ही वह अपने पति को छानी में देखकर और फिर खाना खाती है जो भी पानी वगैरह पीती है यह तो हुआ करवा चौथ की फंक्शन की विधि लेकिन हम आपको बताने वाले हैं कि करवा चौथ में आप किस तरीके की साड़ी पहने क्योंकि यह करवा चौथ अक्सर हिंदू रितु रिवाज के अनुसार मनाया जाता है और यह भारतीय परंपरा है और या भारतीय नारी करती है तो वह साड़ी या फिर इंडियन ड्रेस में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है तो चले हम आपको बताने वाले हैं कि करवा चौथ में आप किस तरीके से अपने साड़ी को पहन सकते हैं
सबसे पहले हम शिल्पा शेट्टी की बात कर रहे हैं तो शिल्पा शेट्टी तो बिल्कुल सलीम और ड्रीम गर्ल है और उसी की तरह आप दिखाना चाहती है तो पहले आप एक हेवी बॉर्डर वाला साड़ी लीजिए और उसे जिस तरीके से शिल्पा ने पहन रखा है उसी तरीके से पहने और हेवी नेकलेस और इयररिंग्स के बाद हैवी ब्लाउज डिजाइन लीजिए बहुत ही खूबसूरत लगेगा
दूसरी तस्वीर दिखाने वाले माधुरी की माधुरी दीक्षित ज्यादातर सर्दियों में ही नजर आते हैं और उनकी साड़ियां एक से एक डिजाइनर रहती है और माधुरी बहुत ही अच्छी दिखती है सर्दियों में वह शरण और सूट से ज्यादा सर्दियों में नजर आती है माधुरी की साड़ियों की डिजाइन भी आप collection कर सकते हैं उनका भी डिजाइन बहुत ही अच्छा है और उनका साड़ियों का जो कलेक्शन है वह भी और ज्यादा शानदार और जानदार है |



