Sharukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर अपने Fans को दिए गिफ्ट एक नहीं दो दो...?

 शाहरुख खान के 2 नवंबर की बर्थडे थी और शाहरुख खान की फिल्म dunki का टीजर उसी दिन रिलीज किया गया है और जल्द है या फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू विकी कौशल और भी कई सारे एक्टर हैं और यह फिल्म भी काफी ज्यादा सुपर डुपर हिट होने वाली है क्योंकि इसमें दिखाया गया है पंजाबी लोग इंग्लैंड जाने के लिए वीजा पास करते हैं और फिर शाहरुख खान को किसी मिशन पर जाते हुए देखा जा रहा है और यह फिल्म भी जवान और पठान की तरह ही सुपर डुपर हिट होने वाली है क्योंकि इसका ट्रेलर नहीं बहुत कुछ देखने को मिला है और साथ ही साथ इस फिल्म में विकी कौशल भी है तो जहीर से बात है कि शायद यह फिल्म कोई फौजी या फिर सैनिक से आधारित कोई फिल्म होगा जिसमें फौजी का काम हो या फिर इंटेलिजेंस एजेंसी का काम है इसी तरीके का अंदाजा लगाया जा रहा है इस फिल्म में तापसी पन्नू रहती है जो की एक पंजाबी पहलवान रहती है और उन्हें भी इंग्लैंड जाना होता है यही सीन दिखाया गया है|



दूसरा जो दिखाया गया है फिल्म जवान आपको कुछ ही दिनों पहले थिएटर में रिलीज हुआ था अब वह ओटीपी पर रिलीज हुआ है और शाहरुख खान ने अपने बर्थडे दो नवंबर के दिन ही इस फिल्म को ओट पर रिलीज कराया हैथिएटर में नहीं देख पाए थे वह अपने घर में हॉलीडे पर एंजॉय करेंगे और इसमें भी बहुत कुछ इंटरेस्टिंग चीज शायद आपने देखा होगा तो जानते ही होंगे लेकिन शाहरुख की इस साल की दूसरी सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी और एक और आने ही वाली है नेटफ्लिक्स पर या फिल्म ओट पर रिलीज किया गया है और यह फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया है काफी सोच समझकर क्योंकि यह बहुत ही लंबा छुट्टी होने वाला है फेस्टिवल और वीकेंड मिलाकर तो यह फिल्म काफी ज्यादा चलेगी वैसे तो फिल्म साउथ के फिल्मों से थोड़ा बहुत मिलता जुलता है लेकिन अगर आप उसे फिल्म को याद ना करके आप फिल्म को देख तो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने ही वाला है|



शाहरुख के बर्थडे के दिन तो मन्नत के आगे भीड़ लगी जाती है इसी तरीके का हर साल शाहरुख खान के बर्थडे पर fans उनके घर मिलने आते हैं और शाहरुख खान मन्नत के बाहर आकर अपने फ्रेंड्स को दीदार करते हैं और एक दो नहीं बल्कि लाखों की संख्या में उनके गेट के सामने भी मर जाती है और सभी को शाहरुख मिलते हैं अपने मन्नत से निकलकर शाहरुख सही fans  को एक झलक देते हैं |



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post