Operation Ajay : 212 भारतीयों को इसराइल से दिल्ली लेकर पहुंची पहली फ्लाइट अभी और कितने यात्री फंसे हैं इजरायल में...?

 

फिलिप्सतीन आतंकी समूह हमास के साथ इजरायल के  युद्ध के बीच देश छोड़ने के इच्छुक 212 यात्रियों को जो भारतीय यात्री है उन्हें लेकर पहली उड़ान गुरुवार को हवाई बेन  गुरियन अड्डे से रवाना हुई |यह फ्लाइट आज सुबह कुछ देर पहले दिल्ली के हवाई अड्डे पर लैंड हुई है सूत्रों ने बताया कि भारतीय "पहले आओ" "पहले पाओ"के आधार पर स्थानीय समय अनुसार 22:14 में भारत के लिए रवाना हो चुके थे|



ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से भारत ले गए एक भारतीय नागरिक ने कहा कि "इसराइल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे दोस्तों और परिवारों का फोन आने लगा था और सभी लोग हमारे लिए फिक्रमंद थे मैं हमारे इजराइल से सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार और विदेश मंत्रालय को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं|



केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीयों को कभी भी पीछे नहीं छोड़ेगा| हमारी सरकार और प्रधानमंत्री भारतीयों को उन्हें सुरक्षित वापस घर लाने के लिए इसराइल से प्रतिबद्ध हैं|हम विदेश मंत्री डॉ जयशंकर और विदेश मंत्रालय टीम और एयर इंडिया की उड़ान के चालक दल की आभारी हैं जिन्होंने यह काम किया है और हमारे बच्चों को हमारे घर सुरक्षित एवं स्वस्थ वापस लाया है भारत उनके प्रिय जनों के पास उन्हें पहुंचा है हम बहुत आभारी हैं इनका और खबरों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि अभी 20000 और यात्री यानी भारतीय नागरिक इजराइल में फंसे हुए हैं उन्हें भी लाने का प्रयास जारी है|







Post a Comment (0)
Previous Post Next Post