भारत- पाक मैच के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन का क्या रहस्य है? क्या खूबियां है जान हमारे साथ

 

‌अभी वर्ल्ड कप काफी चर्चा में है और क्रिकेट देखने वाले तो भारतीयों में हर घर में आपको मिल ही जाएंगे और क्रिकेट एक ऐसा खेल है भारत में जो काफी ज्यादा प्रचलित है और खासकर इंडिया और पाकिस्तान का मैच हो तब तो और भी ज्यादा रोचक हो जाता है दर्शकों के लिए और लोगों के घर में रिमोट और टीव्यां टूटने की नौबत आ जाती है और लोगों के घर में झगड़े होते हैं सीरियल और मैच को लेकर कि तुम सीरियल देखोगे तो मैच देखोगे तुम घर में रहो या हम घर में रहते हैं बात यहां तक आ जाती है कि लोग यह भूल जाते हैं कि यह घर है ऐसा लगने लगता है कि यह जंग का मैदान है और यहां पर दो पक्षों के बीच जंग चल रही है सीरियल और मैच की खैर यह तो हर घर की बात है और आम बात है दरअसल हम बात करने वाले हैं इंडिया और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच का और भारत ने वर्ल्ड कप में ऑलरेडी दो मैच जीत चुका है|



‌पाकिस्तान को भी अपने पहले दो मुकाबले में जीत मिल चुकी है अब दोनों टीम में 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लोगों का  भीड़ खचाखच उमड़ने वाली है सारे टिकट बुक हो चुके हैं




‌इस मैच को देखने के लिए देश के विभिन्न शहरों से दर्शन अहमदाबाद पहुंचेंगे इसी को देखते हुए पश्चिम रेलवे विभाग की तरफ से विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इसके लिए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच में विशेष किराए पर सुपर फास्ट ट्रेनों की जोड़ी चलाई जाएगी




‌गाड़ी संख्या ट्रेन 09013 मुंबई सेंट्रल_अहमदाबाद स्पेशल मुंबई सेंट्रल 13 अक्टूबर को रात 9:30 बजे शुरू होगी और दिन सुबह 5:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी



‌गाड़ी संख्या ट्रेन 09014 अहमदाबाद मुंबई_सेंट्रल स्पेशल अहमदाबाद से रविवार 15 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे शुरू होगी और उसी दिन रात को 12:10 में मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी|


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post