शायद आपको पता ही होगा कि बिहार में एक बहुत ही बड़ी और बुरी तरीके से ट्रेन दुर्घटना हो चुकी है और या रघुनाथपुर स्टेशन पर या दुर्घटना हुई है जो की कामाख्या से दिल्ली जाने वाली ट्रेन थी और इसकी बोगी अचानक से चलती रफ्तार में पटरी पर से उतर चुकी है और इसके कारण बहुत ज्यादा जान माल की भारी नुकसान हुई है और वहां पर मदद के लिए आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और रेलवे कर्मी भी पहुंच चुके थे लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं ऐसा ही यहां देखने को मिला कई लोग अपने की जान लगाकर पूरी मदद कर रहे थे और पानी लेकर दौड़ रहे थे बच्चों को निकाल रहे थे ट्रेन की बोगी से और मरीज जो कि घायल हो चुके थे उनको एंबुलेंस पर चढ़ने में मदद कर रहे थे तो कई लोग और कुछ तरीके से इस मौके का इस दुर्घटना का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे
एक व्यक्ति को देखा गया कि वह व्यक्ति एक बैग लेकर भाग रहा था और वहां लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने उसे व्यक्ति को पकड़ा और उस बैग छीनकर पुलिस को हवाले कर दिया उसमें काफी जेवर गाना भी था पुलिस ने उसे फटकारते हुए छोड़ दिया क्योंकि वहां पर समस्या कुछ और थी लोग बहुत ही बुरी तरीके से घायल थे और लोग घायल को मदद करने में लगे हुए थे और यह बहुत ही लानत की बात है ऐसे लोगों पर
लेकिन इतने में ही वह व्यक्ति नहीं रुका हुआ फिर से किसी के समान पर हाथ साफ करते हुए देखा गया यानी कि वह फिर किसी और यात्री के समान को हाथ लग रहा था यानी चोरी करने की कोशिश कर रहा था वह व्यक्ति आदत से लाचार था उस लोगों ने जमकर पिटाई किया और सामान वापस ले लिया वहां पर ड्रेस कुछ ऐसा था कि यात्रियों के सामान बिखरे पड़े थे पटेरिया उखड़ी हुई थी और बोगी एक दूसरे के ऊपर पलटी हुई थी और यात्री घायल हुए थे बच्चे कर रहे थे रो रहे थे और घायल पुकार लग रहे थे |

