Vicky kaushal: SAM बहादुर पिक्चर की कौन सी "देशभक्ति" की डायलॉग सभी दर्शकों को पागल कर रही है?

 

विकी कौशल अपने आने वाली फिल्म से बहादुर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और यह फिल्म हिंदुस्तानियों को काफी ज्यादा इमोशनल भी अटैच कर रही है क्योंकि यह फिल्म एक रियल हीरो के ऊपर बनाई गई है और यह फिल्म देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड है जब इसका पोस्टर रिलीज हुआ था तभी से दर्शन देखने के लिए बहुत ज्यादा बेताब थे लेकिन अब इस पल टीज़र देखकर दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो चुके हैं इस फिल्म को देखने के लिए और यह फिल्म की निर्देशन मेघना गुलजार के द्वारा किया गया है इस पिक्चर में विकी कौशल SAM मानिक शॉ का रोल अदा कर रहे हैं |



इस पिक्चर के टीचर में देखा गया है कि विकी कौशल सैम मैनिक शो के किरदार में बहुत ही ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और उनके जैसी यूनिफॉर्म सिपाही का यूनिफॉर्म जो की दुनिया की सबसे महंगी और सबसे बेस्ट यूनिफॉर्म होती है उसे पहन रखा है और बिल्कुल   किरदार में फिट नजर आ रहे हैं विकी कौशल और पूरी को देखा था तो बहुत ही ज्यादा डर लगा था कि सोल्जर की लाइफ कितनी ज्यादा खतरनाक होती है पल में इस सरहद से उत्तर है जाना और पल में क्या से क्या हो जाता है लेकिन  यह टीजर देखने के बाद दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड है क्योंकि इस फिल्म की कहानी हमारे भारत देश की एक बहुत ही गौरवपूर्ण इतिहास से जुड़ा हुआ है और इसे लगभग सभी भारतीय जानते ही होंगे क्योंकि यह इंडिया-पाकिस्तान के युद्ध की घटना दिखाई गई है

इतिहास में ऐसा बताया गया है कि जब इंडिया पाकिस्तान की युद्ध जम्मू एंड कश्मीर को लेकर हो रही थी तब पोक का मामला मानिक सोनी संभाला था और कहानी दरअसल यह है कि जब आजादी हुई थी तब जिन्ना ने  मानिक शा से कहा था कि आप पाकिस्तान आ जाइए हम आपको बहुत ज्यादा पैसे और बहुत बड़ी पोस्ट देंगे और आपका स्वागत है पाकिस्तान में लेकिन मानिक शा यह डिसीजन नहीं लिया था और उन्होंने इंडिया के तरफ से युद्ध लड़ने का डिसीजन लिया उन्होंने इंडिया को अपना भारत माता माना और इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ pok के मामले में इन्होंने युद्ध लड़ा और ऐसा आज तक कहा जाता है कि जहां पर इन्होंने पाकिस्तान के आर्मी को रोका था आज तक वहीं तक सीमा है इससे आगे पाकिस्तान अपना एक कदम भी नहीं पढ़ पाया है पीओके में और इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने पाकिस्तान के लगभग 93 हजार सैनिकों को घुटने टिका दिए थे यानी 93000 सैनिक surrender  हो चुके थे और सभी को भारत में बंदी बनाकर लाया गया और यह गौरवपूर्ण इतिहास किसी को ना पता हो ऐसा हो नहीं सकता है और SAM मानिक शा एक रियल हीरो है हमारे इंडिया के सुपर रियल हीरो है और उनकी कहानी हर कोई जानता है और जब इस फिल्म फिल्म की टीजर देखा लोगों ने तो लोगों की इमोशन कंट्रोल नहीं हो रही है और ऐसा लग रहा है कि कब फिल्म रिलीज होगा और इसे हम देखने जाएंगे इनके नेतृत्व में पाकिस्तान के 93000 सैनिक आत्म समर्पण कर चुके थे और पोक का एक कदम भी वहां से आगे नहीं बढ़ाया गया है पाकिस्तानियों के द्वारा यह बहुत ही गर्व की बात है और यह एक रियल हीरो है और हम भारतवासियों के लिए हमेशा रहेंगे



यह तो थी सुपर रियल हीरो की कहानी लेकिन उनकी जो बायोपिक करने वाले हैं जो इनकी कारनामों को हमारे सामने सिनेमा के माध्यम से लाने वाले विकी कौशल है इनके बारे में भी थोड़ा बहुत कुछ कह सकते हैं ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान टैलेंट बांट रहे होंगे तो विकी कौशल हुआ बच्चा होगा जो सबसे पहले खड़ा होगा क्योंकि विकी कौशल के अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और इतना ही नहीं विकी कौशल कॉमेडी फिल्म हो या रोमांस वाला फिल्म हो या फिर कोई ड्रामा हो या फिर  सैनिक का रोल अदा करना हो पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं और जब विकी कौशल को टीजर में देखा गया तो वह बिल्कुल एक सैनिक के रूप में हमारे आंखों के सामने नजर आ रहे थे ऐसा लग रहा था कि से बहादुर खुद है और बिल्कुल भी इस बात का अनदेखाम नहीं कर सकते कि विकी कौशल ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छा अभिनय किया है और दर्शकों को इंटरटेन किया है|




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post