मनोज और श्रद्धा यह दोनों नाम बिल्कुल साधारण से लगते हैं लेकिन अब यह नाम बहुत ही ज्यादा खास हो गए हैं और यह सिर्फ फिल्म बनने से ही खास नहीं है बल्कि और भी पहले से है उनकी जो रियल स्टोरी है वह बहुत ही अहम किरदार रोल अदा करती है यह दोनों नाम मनोज जो की है आईपीएस और श्रद्धा जो की है IRS इन दोनों की लव स्टोरी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू होती है और फिर या लव स्टोरी बहुत ही अच्छा मोड़ लेती है हालांकि देखा जाता है ऐसा की जो दिल्ली में मुखर्जी नगर या राजेंद्र नगर कहीं पर भी लव स्टोरी होती है शुरू तो उसका और बहुत ही खराब होता है लेकिन इसमें बहुत ही बढ़िया ट्वीट है इस स्टोरी में और यह बिल्कुल रियल है और यह दोनों कपल सक्सेस हुए हैं और आज उनके नाम पर एक फिल्म है 12th फेल जो कि आप इसे अपरिचित नहीं होंगे इसे लोगों ने भर भर के प्यार दिया है क्योंकि यह फिल्म बहुत ही सुपर डुपर हिट रही है और यह कुछ दिन पहले तो OTT पर भी रिलीज हो चुकी है
मनोज शारदा अपने एक इंटरव्यू के जरिए अपने शादी के कुछ किस शेयर करते हैं जिन्हें सुनकर आप बहुत ही दंग रह जाएंगे पहले तो यह की जो मनोज कुमार शर्मा है जो की चंबल से बिलॉन्ग करते हैं यानी एमपी से बिलॉन्ग करते हैं जहां पर ऐसा माना जाता है कि वहां पर पहले लोग बंदूके लेकर घूमते थे या नहीं डाकुओं का इलाका ऐसा कहलाता था तब रिपोर्टर ने श्रद्धा से सवाल किया कि क्या आपके पापा मान गए तो श्रद्धा ने कहा कि बहुत ही मुश्किल था लेकिन जब सिलेक्शन हो गया था तब थोड़ा आसान था और फिर मेरी शादी में लोग दो नाली टांग के कंधे पर और घूमते थे और जब शादी होने को थी तो लोग फायरिंग करते जा रहे थे
जो असल मुद्दा है वह है खाना खत्म होने की कहानी तो वह यह कहानी है कि इन्होंने 1000 लोगों को निमंत्रण दिया था और 1500 लोगों का खाना बनवाया था लेकिन 4000 लोग लगभग आ गए थे और खाना खत्म होने को थी तब मनोज शर्मा जो है वह स्टेज पर से ही लोगों को कह रहे थे की सब्जी में पानी मिलाओ यह करो वह करो मतलब की पूरा जुगाड़ लगा रहे थे कि लोग घूमने नहीं चाहिए भूखे और कुछ इसी तरीके का अपने खट्टे मीठे यादगार पलों को शेयर किया है इन दोनों ने
