साल 2023 खत्म होने वाला है और गूगल में सबसे ज्यादा सच में कौन-कौन से एक्टर और प्लेयर्स रहे हैं चलिए एक नजर डालते हैं

 

साल 2023 खत्म होने वाला है बस 15 दिन और बच गए हैं और गूगल ने जो टॉप टेन सर्च लिस्ट में जो लोग हैं उनका नाम जारी किया है और google हर साल अपना सर्च लिस्ट जारी करती है लास्ट दिसंबर में और उसमें जो साल भर में सर्च किए गए सिलेबस और प्लेयर से उनके नाम सर्च लिस्ट में जारी करती है और बताती है की सबसे ज्यादा कौन टॉप टेन में सर्च किए गए हैं साल 2023 के पूरे साल में यानी की टॉप 10 ट्रेडिंग सच में कौन-कौन से सेलिब्रिटी है कौन-कौन से प्लेयर रहे हैं उनके नाम जारी किया है



#वन पर है कियारा आडवाणी जी हां 11 आडवाणी को #बंद ट्रेनिंग सच में जारी किया है गूगल ने नाम और दूसरे पर यानी कि दूसरे नंबर पर शुभमन गिल का नाम आया है और तीसरे नंबर पर Rachin रविंद्र का नाम आया है



चौथे नंबर पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम आया है पांचवें नंबर पर एलबीएस यादव और छठे नंबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा सातवें नंबर पर प्लेन मैक्सवेल और आठवें नंबर पर डेविड बैक हम का नाम है नॉर्वे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और 10 में नंबर पर   ट्रेविस हेड का नाम आया है

इन सभी के अपने-अपने कारण हो सकते हैं जैसा कि इंडिया में इन दोनों क्रिकेट का वर्ल्ड कप खूब चर्चा में रहा है तो उन सारे प्लेयर्स के नाम आए हैं और दूसरी और ऐसा देख सकते हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इसी साल शादी हुई है और एलविश यादव का जो नाम ट्रेडिंग में है इसलिए क्योंकि उनके ऊपर जो आरोप लगे थे सांप के जहर की पार्टी करने वाला तो इन सभी के अलग-अलग मुद्दों के कारण लोगों ने इन सभी लोगों को सर्च किया है और यह लोग जो इस साल के गूगल के टॉप टेन सर्च लिस्ट में आए हैं|


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post