एनिमल फिल्म में जो बॉबी देओल ने काम किया है उसे तो परिचित होंगे अगर एनिमल फिल्म को देखा होगा और इस फिल्म में बॉबी देओल की काम की सराहना चारों तरफ कर रहे हैं लोग क्योंकि बॉबी देओल का एक्टिंग बहुत ही अच्छा था और विलन वाला रोल में जो उनका गुस्सा था वह भी अच्छा था तो चलिए इसके पीछे की कहानी बॉबी देओल ने सुनाई है जो हम आपको बताते हैं
बॉबी देओल ने बताया कि इस फिल्म में उनके भाई के करने का जो सीन था उसमें उन्हें गुस्सा लाना था और जब उन्होंने सोचा कि उनके मन में आया कि उनके भाई यानी कि उनका गुस्सा लाना था तो उन्होंने इमेजिन ऐसा कर लिया कि उनका भाई यानी सनी देओल की डेथ हुई है उसके बाद जो उनकी एक्टिंग निकली बहार यानी की पूरी जो सीन है गुस्से वाली वह रियल है और जब उन्होंने ऐसा सोचा तभी उनके मन में पूरा गुस्सा आ गया और वह गुस्से से आपको बोले हो गए हैं और जो गाने वाली सीन है और चाकू से मारने वाली सीन है वह इसी को सोचकर उन्होंने बनाया है
बॉबी देओल का गाना है कि मेरी पूरी परिवार भावुक हो जाती है इन सभी चीजों से यानी कि हमारी पूरी फैमिली पूरी इमोशनल अटैचेद है एक दूसरे से और जब मैं यह फिल्म दे अपने परिवार के साथ देख रहा था तब मेरी जो डेट होती है फिल्मों में या फिर किसी भी फिल्म में तब मेरी मम्मी उसे समय मेरा हाथ पकड़ लेती है और बोलती है कि तुम यह सब फिल्में मत किया करो तब बॉबी देओल बोलते हैंकी मम्मी मैं आपके सामने हूं और जिंदा हूं या सिर्फ फिल्मों में है|


