UPSC तो ऐसे फूटेगा अभिषेक पल्लव ने बताया कि कैसे तैयारी करना चाहिए यूपीएससी का और भी महत्वपूर्ण बात बताई |

 

यूपीएससी या फिर पीसीएस सिविल सर्विसेज जो है बहुत ही हार्ड एग्जाम होते हैं और इसके लिए अपने बहुत सारे मोटिवेशनल वीडियो देखे होंगे बहुत सारे टॉपर्स के स्पीच सुनने होंगे और बहुत सारे टॉपर से बात किए होंगे और इसके ऊपर तो कई सारे वेब सीरीज फिल्में भी बन चुकी है तो उनसे भी आप मोटिवेट होते ही होंगे लेकिन एक आईपीएस ऑफिसर अभिषेक पल्लव जी का इंटरव्यू आया है जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए क्या बताया है चलिए हम जानते हैं



जब रिपोर्टर ने पूछा उनसे कि आप जो अभी तैयारी कर रहे हैं नौजवान यूपीएससी का उनके लिए क्या आप संदेश देना चाहेंगे क्या कहना चाहेंगे तब उन्होंने कहा कि पहले तो आप यूपीएससी का सिलेबस देख ले और अपने आप मोबाइल को देख ले और फिर यह निर्णय लें कि हमें तैयारी करना है कि नहीं क्योंकि कई लोग जो हैं वह दूसरों को देखकर यूपीएससी में चलांग लगते हैं कि मेरे घर वाले जा रहे हैं या फिर मेरा दोस्त तैयारी कर रहा है तो हमें भी करना चाहिए तो इस तरीके का कोई भी मनसा अपने मन में लेकर मत लिए सबसे पहले आप अपने आत्म बल को देख लीजिए कि क्या मैं इस क्षमता के लायक हूं कि नहीं और दूसरी बात जो यह है किआप यह नहीं सोचे कि मेरा नहीं होगा इसमें तो मेरा शादी नहीं होगा या फिर मेरे घर वाले क्या सोचेंगे वह तो जीवन में चलता ही रहता है और जीवन रुकता नहीं है लेकिन पहले आप यह नहीं सोच पहले आप तैयारी करने से पहले



इन सभी बातों को मन में पहले रख ले कि पहले सिलेबस देखें और उसके बाद तैयारी करने का जो समय होता है लगभग डेढ़ साल लग जाता है और मैक्सिमम अगर आपका किस्मत खराब निकला तो आप चार-पांच साल तक भी इसमें आप लग रह सकते हैं और मैंने कई सारे ऐसे आईआईटी टॉपर और भी कैसा इंजीनियरिंग टॉपर को देखा है कि वह यूपीएससी में तो आ गए हैं मन बना कर लेकिन फिर उसका पसीना छूटा और वह वापस इस सेक्टर में चले गए हैं क्योंकि इसमें आपको पेशेंस भी रखना होता है और साथ ही साथ आपकी जो मन की थिंकिंग पावर है जो बहुत ही ज्यादा डेवलप करनी होती है और इसमें आपको हर तरीके से सोचना होता है अपने मन को बिल्कुल एक्टिव करना होता है तो यह आसान नहीं है लेकिन अगर आप मेहनत करें आप अपने थिंकिंग प्रोसेस को अच्छा कर ले तो हो सकता है और कम से कम अगर आपकी किस्मत सही रही तो फर्स्ट अटेम्प्ट में हो सकता लेकिन अगर खराब रही तो दो तीन चार पांच छह अटेम्प्ट भी हो सकता है यानी की लास्ट अटेम्प्ट तक आप तैयारी करते रह सकते हैं और शायद आपका कुछ ना हो लेकिन उसके बाद भी जिंदगी चलती है रुक नहीं जाती है लेकिन कई लोग मेहनत करते हैं

और मैंने ऐसा कई सारे टॉपर्स से भी सुना है कि यह मेहनत करने पर सब कुछ हो जाती है तो ऐसा आप बिल्कुल उनके बातों में ना आए और इन सभी मोटिवेशन से आप प्रेरित होकर यूपीएससी की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि जैसे-जैसे समय बीतता है जो आपके अंदर क्षमता है वह सामने आने लगती है और जब भी आप कोई मोटिवेशन पावर को साथ में रखकर जब आप तैयारी करने आए हैं वह तुरंत दुआ होकर निकल सकता है यानी कि आप अपनी क्षमता के अनुसार है इस जंग में को दें किसी टॉपर के बातों में आकर नहीं की इतना आसान है तुरंत मेहनत करने पर हो जाएगा इसमें समय पेशेंस भी चाहिए और मेहनत भी चाहिए|


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post