चलिए जानिए एक और कहानी जो कि दहेज के कारण शादी हुई कैंसिल लेकिन बारात को ऐसे ही वापस जाने नहीं दिया बल्कि

 एक और कहानी जानिए जी कहानी में लड़की की डोली सिर्फ इस कारण नहीं उठी क्योंकि उसके पिता ने कर नहीं दिया खैर हम कहानी बताने से पहले यह जो कहानी कहां की है कौन से शहर की है वही पहले बता देते हैं यह कहानी बुलंदशहर के औरंगाबाद की है और इस कहानी में ऐसा बताया गया है की दूल्हे सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया शादी करने से क्योंकि उसने छोटी गाड़ी नहीं बल्कि बड़ी गाड़ी चाहिए थी बल्कि पूरा कहानी हम आपको सुनाते हैं



कहानी कहां की है वह तो मैं शहर बता दिया उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के औरंगाबाद की है और इस कहानी में जो शख्स है वह मुस्लिम समुदाय के हैं और निकाह करने आए हुए हैं घर वाले ने जब दहेज की लिस्ट पढ़नी शुरू की तो उसे लिस्ट में स्विफ्ट गाड़ी लिखा हुआ था इस गाड़ी का नाम सुनते ही लड़का तुरंत नाराज हो गया और मन कर दिया शादी करने से यानी निकाह करने से तुरंत वह मुकर गया और कहां कि मुझे स्विफ्ट गाड़ी के जगह पर क्रेटा गाड़ी चाहिए और रात के 12:00 बजे लड़की वालों के पास उतनी शायद हैसियत नहीं होगी कि अचानक से वह तुरंत स्विफ्ट गाड़ी की जगह क्रेटा गाड़ी उन्हें दे सके इसलिए वहां पर मौजूद बुजुर्गों ने बहुत समझाने की कोशिश की और दोनों पक्षों के बीच मामला इस प्रकार हो गया कि वहां बैठे सभी बुजुर्ग समझने लगे लेकिन मामला बिगड़ता चला गया और फिर लड़की वाले ने भी शादी करने से इनकार कर दिया और फिर क्या था बारात वापस करने का उन्होंने ऐलान कर दिया लेकिन आसानी से बारात वापस नहीं किया बल्कि



शादी का पूरा खर्च उन्होंने लड़के वाले से मांग की और शादी की पूरी खर्च थी 17 लाख 25 हजार रुपए जी हां 17 लाख और 25000 लड़के वाले ने कुछ पैसे दिए और बारात वापस गई और कुछ पैसे के बदले एक कर और सोने को गिरवी रखा है ताकि वह जाकर वापस से अपने गिरवी सामान को छुड़ाकर और पैसे देकर ले जाए और यह ऐसा देखा जाता है लोग नजरिया में किया सही भी हुआ क्योंकि उनकी जो इतनी पैसे खर्च हुई थी उसका भुगतान उसे करना ही चाहिए और मौके पर शादी से मुकरने के लिए और फिर ऐसा कहा जाता है कि उसे लड़की के घर वाले ने बगल के गांव वाले से लड़के से बारात बुलाकर उसकी निकाह कर दी ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर जिसमें शख्स एक कॉपी में जो लिस्ट है दहेज की उसे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और बोलते हुए नजर आ रहे हैं यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात है कि जहां हमारे देश में दहेज प्रथा बंद हो चुकी है वही रात में रात बारात लौट कर चली जाती है और मिनट में लोग शादी से मुकर जाते हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें दहेज चाहिए|

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post