आखिर आप सोशल मीडिया पर रहते हैं तो आपको पता ही होगा कि अभी करण जौहर ने किस घर में आग लगाया है जी हां दोस्तों हम अभी आपको बताने वाले हैं कि करण जौहर का शो कॉफी विद करण में अभी जो आए थे एक कपल वह थे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह और अगर आप कॉफी विद करण में आए और आपके रिलेशनशिप पर चर्चा ना हो तो ऐसा हो नहीं सकता है और दीपिका और रणबीर तो मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे एक जमाने में तो इसी पर रणवीर सिंह है उनके डेट के बारे में यानी कि दीपिका पादुकोण के डेट के बारे में पूछा तब दीपिका पादुकोण ने किया जवाब दिया था चलिए हम आपको बताते हैं
शायद आपको पता ही होगा नहीं है तो हम बता रहे हैं दीपिका पादुकोण को जब करण जौहर ने पूछा कि आप रणवीर से डेट करने से पहले और किन-किन को डेट कर रही थी तब दीपिका ने कहा कि मैं तो रिलेशनशिप से उभरी थी और मुझे कोई कमिटमेंट नहीं करना था अब और मैं रणवीर के साथ ओपन रिलेशनशिप में थी कोई सीरियस नहीं था और रणवीर ने मुझे प्रपोज भी नहीं किया था और रणबीर के साथ में दो-तीन लोगों को और भी डेट कर रही थी यानी कि देख रही थी लेकिन मेरा बैकअप मन जो था वह रणवीर सिंह था यानी मेरा दिमाग में जो बैकअप प्लान था वह रणवीर सिंह ही था और मैं दो-तीन लोगों को और डेट कर रही थी यानी कि देख रही थी उनके साथ भी दीपिका अपना किस्मत आजमा रहे थे लेकिन आखिर में रणवीर सिंह ही मेरे दिमाग में बैकअप प्लान थे और जब रणबीर ने मुझे प्रपोज किया तो हम शादी कर लिए उसके बाद रणवीर सिंह बोलते हैं कि वह दो-तीन लोग कौन थे जिनको तुम देख रही थी तब दीपिका ने कहा कि मुझे याद नहीं है तो रणवीर सिंह ने कहा कि तुमने अभी-अभी बोला कि दो-तीन लोग और मैं देख रही थी तो वह कौन थे दो-तीन लोग तब दीपिका ने कहा मुझे याद नहीं है इसी बात पर रणवीर सिंह का चेहरा देखने लायक था और इसी बात पर उन दोनों की वहीं पर बहस हो गई और रणवीर सिंह ने कहा कि तुम्हें याद नहीं है लेकिन मुझे बहुत ही अच्छे तरीके से याद है और रणवीर सिंह का चेहरा गुस्से से लाल हो गया था वह वाला वीडियो भी आपने शायद देखा ही होगा क्योंकि अभी यह सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा आपकी तरफ फैली हुई है
उसके बाद रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं उसी दिन से और उनका न्यूज़ ट्रेन बन चुका है और कॉफी विद करण को घर में आग लगने वाले कारण के नाम से ट्रोल कर रहे हैं यूजर्स और दीपिका ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है जिसमें दीपिका ने कहा एक म्यूजिक पर अपना रिएक्शन दिया है so alligates so beautiful just looking like a wow इसी पर दीपिका का रिएक्शन था और इस पर रणवीर सिंह का रिप्लाई आया है हंसने वाली इमोजी भेजी है हा हा
और तब से यूजर्स का कमेंट आ रहा है कि रणबीर भाई आप दीपिका से डाइवोर्स ले लो क्या आप दोनों डाइवोर्स ले रहे हो आपकी तो दीपिका ने काट दी और फिर लोगों का कहना है कि यह मत कहना कि मेरी वाली सबसे अलग है क्योंकि सबकी वाली है कि नहीं जैसी होती है इसी तरीके की कुछ comments है जो कि दीपिका और रणबीर के सोशल मीडिया कमेंट अकाउंट पर भरा हुआ है और ज्यादातर लोग रणवीर को कंट्रोल कर रहे हैं कि रणवीर भाई की तो दीपिका ने काट दी और कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ज्यादा कामयाब लड़की से शादी करोगी ना मेरे भाई तो ऐसा ही होगा
लेकिन असल बात यह है कि दीपिका और रणवीर अभी तलक नहीं ले रहे हैं और यह खबर पूरी तरीके से झूठ है जो कि आपकी तरफ फैल रही है और इन दोनों के बीच बस यह छोटी-मोटी बातों को लेकर बातचीत हुई है हालांकि रणबीर सिंह को लोग बहुत ज्यादा टोन कर रहे हैं और लोग कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं कि दीपिका कुछ भी ध्यान नहीं दे रहे हैं वह लोग अपने काम में व्यस्त हैं |



