तनु जैन ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करते समय प्लान B होना क्यों जरूरी है....?

 

क्या यूपीएससी की तैयारी या फिर किसी और भी सिविल सर्विसेज की तैयारी करते समय प्लान B होना कितना जरूरी है यह सवाल सभी एस्पायरेंट्स के मन में होता है और यह सवाल इंटरव्यू में भी कभी-कभी जाते हैं की प्लान B होना हमारे लाइफ में कितना ज्यादा जरूरी है और कितना सही है और किस तरीके का प्लान लेकर चलना चाहिए अपने साथ इंटरव्यू के दौरान बताया



एस्पायरेंट सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है और इस दौरान कई सारे यूपीएससी आईपीएस और IAS ऑफिसर के इंटरव्यू कई सारे टीवी चैनल वाले ले रहे हैं इस दौरान तनु जैन का भी इंटरव्यू lallan टॉप पर लिया जा रहा था इस दौरान रिपोर्टर ने पूछा उनसे की क्या आपको कितना जरूरी लगता है कि प्लान B लेना चाहिए एस्पायरेंट्स की लाइफ में आप लिए हैं प्लान भी जब आप इंटरव्यू करती हैं तब पूछते हैं लोग की प्लान B आपकी लाइफ में होना कितना जरूरी है बेस्ट पेरेंट्स की लाइफ में तो अपने अपने तैयारी करते समय अपने दौरान में क्या अपने मन में प्लान B लेकर चली थी.?



तनु जैन ने बताया कि हां हम अपने तैयारी करने के दौरान प्लान B लेकर चले थे हमने सोचा था कि जब हमारा यूपीएससी में सिलेक्शन नहीं होता है तो हम एक डिग्री लेंगे और यही मेरा प्लान था और लेकिन बाय कहना चाहूंगी कि सभी लोगों को प्लान बी सी डी जितने भी प्लान है वह लेकर चलना चाहिए अभी भी मैं टीचर हूं तब भी मैं एक प्लान लेकर चलती हूं और मैं अपने बच्चों को भी बताती हूं कि वह भी प्लान एबीसीडी जितने हो सके लेकर चले क्योंकि लाइफ में प्लेन का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब

इंसान जब अपने मुकाम नहीं हासिल कर पता है तो वह टूट जाता है और जबकि प्लान रहता है तो उसके पीछे एक बैकअप रहता है और फिर इंसान ज्यादा गिरता नहीं है और संभल जाता है क्योंकि उसके पीछे एक बैकअप प्लान रहता है तो सभी लोगों को एक बैकअप प्लान लेकर चलना चाहिए



बात रही तनु जैन  की तो वह एक टीचर है और वह एक यूपीएससी aspirant भी रह चुके हैं और उसमें उनको सफलता भी मिली है लेकिन फिलहाल वह इस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट को पढ़ाते हैं और बहुत ही फेमस टीचर है और बहुत ही अच्छी टीचर है |


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post