एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना का डीप फेक वीडियो बनाया जा रहा है इस पर रश्मिका मंदांना ने कहा कि...?

 रश्मिका मंदांना का deepfake वीडियो बनाया जा रहा है यानी कि रश्मिका मंदांना की शक्ल जैसी एक और लड़की  जो कि उनकी नक़ल उतारती नजर आ रही है और भी कई तरह की डिफेक्ट वीडियो से जुड़ी खबरें पहले भी सामने आ चुकी है एक रश्मिका मंदांना  नहीं है इससे पहले अमिताभ बच्चन का भी वीडियो बनाया गया था और भी कहीं ऐसे बड़े-बड़े एक्ट्रेस और मॉडल का वीडियो बनाया जाता है



इसका रश्मिका मंदांना ने बात करते हुए कहा कि इस तरह की चीज सिर्फ मेरे लिए बेहद खौफनाक नहीं है बल्कि उन सभी के लिए यह बेहद खौफनाक है जो तकनीकी चीजों का इस्तेमाल करके लोगों को और यह सारी चीज करते हैं और तकनीकी का दुरुपयोग करके लोगों को असुरक्षित महसूस करते हैं जिन्हें बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है|

एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना ने अपनी डिप फेक वीडियो पर सोमवार  दोपहर को प्रतिक्रिया देते हुए कहा की रश्मिका मंदांना ने अपना बयान अपनी बातें इंस्टाग्राम यानी की x ऐप पर साझा किया और कहा कि इस तरीके का दीप फेक वीडियो फैल रहा है इससे मुझे बहुत दुख है मैं उसे पर बात करना चाहती हूं आज एक महिला और एक एक्टर होने के नाते मेरा परिवार मेरे दोस्त और मेरे पेरेंट्स मेरा सुरक्षा कवच बने हुए हैं लेकिन अगर यही वीडियो उसे समय फैल रहा होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी तब इस मुश्किल का सामना मैं किस तरीके से करती मुझे भी नहीं पता था



जाने की रश्मिका मंदांना का साफ साफ करना है कि अगर मैं स्कूल या कॉलेज में रहती तो इस तरीके की वीडियो को मैं कैसे हैंडल कर पाती और बात भी सही है क्योंकि स्कूल और कॉलेज में लोग सेल्फ डिपेंडेंट नहीं होते हैं और वह अपने फैमिली से भी डरते हैं और इसमें जिसका वीडियो बन रहा है उसके कोई गलती नहीं है बल्कि तकनीकी दुरुपयोग करने वाले की पूरी तरीके से गलती है रश्मिका ने कहा कि मेरी फैमिली और मेरे दोस्त रिश्तेदार मेरा सपोर्ट कर रहे हैं इस समय तो मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि इस तरीके का इस्तेमाल तकनीकी करना करें और नहीं तो सामने वाले को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है रश्मिका ने कहा कि हमें एक समुदाय के तौर पर जल्द ही इसे निपटाना हुआ नहीं तो और भी कई लोग इसे प्रभावित हो सकते हैं|



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post