अभी भारत और कनाडा के बीच तनाव का माहौल चल रहा है और इस तनाव का कारण है खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह की हत्या में कनाडा के पीएम ने भारतीय एजेंट को शामिल होने की आशंका जताई थी 18 जून को वेंकूवरसिटी में हरदीप सिंह की अज्ञात बंदूक धारी ने गोली मारकर हत्या कर दी|
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश के हिंदू समुदाय के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी उन्होंने रविवार को हिंदू समुदाय के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हिंदुओं की त्योहार पर ट्रूडोकी यह शुभकामना भारत के साथ विवाद के बीच आई है पीएम नया शुभकामनाएं सोशल नेटवर्किंग एक्स पर पोस्ट कर सभी को शुभकामनाएं दिया
पोस्ट में लिखा है कि," नवरात्रि की शुभकामनाएं!मैं हिंदू समुदाय को और नवरात्रि मनाने वाले सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं|. मालूम हो कि नवरात्रि देवी दुर्गा के सम्मान में सेलिब्रेट किया जाता है यह त्यौहार नवरात्रि तक चलता है और साल में दो बार आता है पहली बार नवरात्रि चैत्र के महीने में आता है जो की अंग्रेजी महीने में अप्रैल कहा जाता है लेकिन दूसरी जो नवरात्रि आती है वह अश्विन की महीने में आती है और यह सितंबर अक्टूबर का महीना अंग्रेजी का चल रहा होता है
दरअसल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह की हत्या में जस्टिन ने भारतीयों एजेंट के शामिल होने की आशंका जताई थी भारत ने कनाडा के पीएम के बेतुका आरोपी को मानने से इनकार किया और खारिज कर दिया इस मामले को लेकर दोनों देशों में काफी तनाव का मामला बढ़ गया था बीच में दोनों देशों ने एक-एक राजदूत को निष्कासित कर दिया था भारत ने कनाडा लोगों का नया वीजा भी सस्पेंड कर दिया था|
भारत को सख्त होते ही जस्टिन का तेवर नरम पड़ गया कुछ दिनों बाद उन्होंने कहा कि कनाडा के इस विवाद को बढ़ाना नहीं चाहता हूं और कहां की हम इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और भारत सरकार के साथ जिम्मेदारी पूर्वक रूप से जुड़ना जारी रखेंगे

