हिंदुस्तान के जाने-माने फेमस टीचर खान सर को "मिला बिहार केसरी पुरस्कार"

 


हिंदुस्तान में खासकर बिहार में शिक्षा जगत में क्रांति लाने वाले खान सर को कौन नहीं जानता है अगर आप स्टूडेंट है तो भी जानते हैं और अगर आप स्टूडेंट नहीं है फिर भी जानते हैं क्योंकि खान सर के रोचक तरीके से पढ़ने के तारिक लोगों को बहुत पसंद आया है और बच्चे जिनका मन नहीं भी लगता है वह भी पढ़ाई में इंटरेस्ट ले रहे हैं और इसकी वजह खान सर है और इतना ही नहीं खान सर सबसे कम फीस लेते हैं औरों की तुलना में और अच्छे क्वालिटी की शिक्षा देते हैं और ऐसी शिक्षा की बच्चों को समझ में आ जाए और बोरिंग तरीके से नहीं बल्कि रोचक तरीके से उनकी पढ़ने की कला है खैर यह सब बातें तो आप जानते होंगे लेकिन



आपको उनकी कामयाबी का एक और कहानी सुना रहे हैं जी हां आपको शायद पता होगा या फिर नहीं लेकिन आपको हम बता दे कि बिहार के पहले कम और बिहार के केसरी कहे जाने वाले श्री कृष्णा सिंह के 136वीं जन्म दिवस पर राज्य के साथ देशभर में फेमस टीचर खान सर को बिहार केसरी पुरस्कार से नवाजा गया है |



मैंने पहले ही आपको बता दिया था कि यह बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में काफी चर्चित है और उनके पढ़ने के अंदाज भी लोकप्रिय हैं और सारे छात्र इनसे जुड़े रहते हैं और छात्रों के मुद्दे पर या खुलकर बात करते हैं और सामने आते हैं जरूरतमंद छात्रों के मदद करने के लिए आगे रहते हैं|


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post