जैसा कि आपको बता दे की 69th राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बॉलीवुड के एक्टर को मिल चुका है जिसमें शामिल होने वाले एक्टर के मैं पहले नाम बताना चाहती हूं जैसे कि आलिया भट्ट कृति सनों पंकज त्रिपाठी अल्लू अर्जुन और सिंगर में श्रेया घोषाल और कई सारे एक्ट्रेस को भी यह पुरस्कार मिला है और डायरेक्टर में एसएस राजामौली और करण जौहर को भी या पुरस्कार मिला है|
पंकज त्रिपाठी जी को यह पुरस्कार मिला है और उसके बाद बीबीसी की टीम पहुंच गई उनकी इंटरव्यू लेने के लिए और उनकी टीम ने जो सवाल किया है वह मैं आपको बताना चाहूंगी सबसे पहले उन्होंने यह सवाल पूछा जो की गौर करने वाली बात है रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आपकी विनम्रता का आपका कोई फायदा नहीं उठाया है
इस पर जो जवाब आया पंकज त्रिपाठी जी का यह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे पंकज त्रिपाठी जी ने कहा कि मेरे बिना अमृता का फायदा अगर किसी ने उठाया है और उसे बात को मैं नोटिस करूं तो फिर यह कैसी भी नम्रता है मेरी, ऐसा जवाब उन्होंने दिया और उन्होंने कहा कि यह सवाल मुझसे और भी कई सारे लोग कर चुके हैं और मेरा जवाब यही रहता है
फिर रिपोर्टर ने पूछा कि मैंने सुना है कहीं की आपको गुस्सा नहीं आता है आप अपमानित महसूस नहीं करते हैं इस परपंकज त्रिपाठी का जवाब आया कि यह सही बात है और यही सवाल मुझे कई लोग करते हैं कि आप बताइए कि आप कैसे अपमानित महसूस नहीं करते हैं मैं भी यह तरीका अपनाना चाहूंगा तब पंकज त्रिपाठी जी ने बताया कि अगर कोई सामने वाला व्यक्ति मुझे कुछ बोलता है तो मैं पहले उसके मनोकामना को समझता हूं कि वह किस लिए यह कर रहा है या आखिर किस लिए यह बात बोल रहा है और ऐसा मुझे लगता है कि यह बोलकर उसे संतुष्टि मिलेगी ऐसा बोलकर उसे शांति होगा तो फिर मैं कुछ नहीं बोलता हूं और मुझे वर्ष में लगभग दो-तीन बार ही गुस्सा आता है और मात्र दो-तीन मिनट के लिए आता है
पंकज त्रिपाठी जी ने कहा कि पहले मैं काम के लिए बहुत ही व्यग्र रहता था लेकिन अब मैं काम के प्रति सिलेक्टिव हो गया हूं पहले मैं साल में 6-7 फिल्में करता था लेकिन मैं अब उतना नहीं करना चाहता हूं और मैं बस काम करके सीधे घर लौट जाता हूं paparazzi की नजरों रहना पसंद नहीं है और पहले भी पसंद नहीं था लेकिन पहले मुझे काम चाहिए था और मेरी काम को कोई रेखांकित करें मुझे यह चाहिए था लेकिन अब मैं काम के प्रति से व्यक्ति हूं और मैं सीधे काम करके अपने घर आ जाता हूं |


