12th फेल फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो कि आप अगर यूपीएससी एस्पायरेंट्स हो या फिर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी एग्जाम की कोई एम की साधना कर रहे हैं तो आपके अंदर यह ज्वार उत्पन्न करने की काम करती है फिल्म क्योंकि इसमें जो स्टोरी दिखाया गया है वह कमल का है और इसके डायरेक्टर हैं विधु विनोद चोपड़ा यह फिल्म काफी इंस्पायर करने वाली है
इस फिल्म के में लीड डायरेक्टर का रोल अदा किया है विक्रम मैसी ने जो कि आपने देखा होगा मिर्जापुर में इनका एक्टिंग और इसमें काफी एफर्टलेस अंदाज में इन्होंने एक्टिंग किया है और उनके किरदार को लंबे समय तक याद किया जाएगा क्योंकि इन्होंने अपने आप को झोंक दिया है इस फिल्म के एक्टिंग में और बहुत ही लाजवाब एक्टिंग है और इसमें जो मजबूत पक्ष है वह है एक्टिंग क्योंकि एक्टिंग नहीं इस फिल्म को इतना शानदार शानदार बनाया है इस फिल्म में विकास दिव्या सर का भी छोटा सा कैमियो देखने को मिलता है
यह फिल्म एक ऐसे लड़के की है जो की सोचता है कि 12th किसी तरह से नकल करके पास करके और फिर कोई छोटा-मोटा चपरासी का नौकरी कर लेना है या फिल्म जो है एक आईपीएस ऑफिसर के ऊपर इंस्पायर्ड है यानी उनकी पूरी जर्नी दिखाई गई है इस फिल्म में और आईपीएस ऑफिसर के नाम और उनकी जर्नी के ऊपर बनाया गया है फिल्म उनका नाम है मनोज कुमार शर्मा
यह फिल्म अनुराग पाठक के बुक पर बेस्ड है और इसका टाइटल भी इन्होंने किताब से ही लिया है सेम टू से और इसमें जो मनोज कुमार शर्मा यानी कि जो आईपीएस ऑफिसर है उनकी गर्लफ्रेंड का रोल अदा कर रही है एक्ट्रेस मेधा शंकर मेघा शंकर जो है वह आईपीएस के गर्लफ्रेंड श्रद्धा का रोल अदा कर रही है इस फिल्म में
यह फिल्म जो है पूरी तरह से शानदार और लाजवाब है क्योंकि इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ जो इमोशनल सींस है वह भी दिखाएंगे हैं और किस प्रकार से एक नकल करने वाला विद्यार्थी आईपीएस ऑफिसर बनता है और मध्य प्रदेश के चंबल से किस तरह से वह मुखर्जी नगर की गलियों तक का सफर तय करता है वह सारी चीज इस फिल्म में दिखाई गई है और आपको बता दे कि यह फिल्म जो है स्टूडेंट के ऊपर आधारित है लेकिन आप कोई भी अवस्था में है मतलब कि आप थोड़ा अवस्था में या फिर बुजुर्ग है या जवान है या फिर फीमेल है मेल है कोई मैटर नहीं करता है और यह फिल्म आप देखेंगे तो आपके स्ट्रगल के दिन याद आ जाएंगे और आप अपने आप को तालियां बजाने से रोक नहीं सकेंगे ताली बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे और कभी-कभी इमोशनल सीन है जहां पर आपकी आंसू भी निकाल सकती है क्योंकि जो डायरेक्ट है इन्होंने और भी पहले कई सारे फिल्म बना चुके हैं जैसे की 3 इडियट जैसी फ़िल्में पीके जैसी फ़िल्में बना चुके हैं|

