इस हफ्ते होगी OTT: पर भरमार सीरीज, Film thriller सस्पेंस लाइफ सर्वाइवल की स्टोरियां..

 इस हफ्ते OTT पर सीरीज का भरमार होने वाला है और अब फेस्टिव सीजन आने वाले हैं जैसे की दीपावली भैया दूज छठ पूजा इन सारे फेस्टिवल में और संडे मिलकर बहुत सारी छुट्टियां होने वाली है और इसमें आप अपने घर बैठे इन सारे सीरीज की मजा ले सकते हैं अगर आप थ्रिलर देखना चाहते हैं तो सुल्तान   of दिल्ली



एस सीरीज 60 के दशक का बहुत ही बढ़िया थ्रिलर और सस्पेंस वाला सीरीज है इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच दीवार पड़ी थी 15 अगस्त 1947 को इस स्टोरी को इसमें दिखाया गया है एक परिवार हिंदू परिवार लाहौर से बिछड़ कर उसे ट्रेन में बस से बचते दिल्ली आ गया और फिर एक बाप और बेटा है सिर्फ बच पाया था और बेटा जाकर दिल्ली में छोटे-मोटे बिजनेस व्यापार से शुरू करके माफिया गेम को ज्वाइन कर लेता है और उसके बाद फिर डॉन बन जाता है और इसमें मोनी रॉय को भी दिखाया गया है और बहुत ही बढ़िया और सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है

काला पानी यह भी एक बहुत ही बेहतरीन सीरीज है जो की नेटफ्लिक्स पर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है और काला पानी भविष्य में आने वाली आपदाओं को अनुमान लगाकर उसे पर सीरीज बनता है या सीरीज 2023 में अंडमान निकोबार में आने वाली आपदाओं के बारे में बताता है इस पर किस तरीके से अनुमान लगाकर बनाया गया है जैसे करोड़ों वायरस था उसी प्रकार से इसमें एक Lake से  एक वायरस फैल जाता है और फिर वह वहां पर घूम रहे  यात्रियों को और वहां पर रहने वाले लोगों को अफेक्टेड करती है और यह वाइरस जो है महोत्सव के दौरान ही शुरू हो जाता है फिर किसी प्रकार से सरकारी लोगों के द्वारा इस वायरस पर धीरे-धीरे कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है और इसमें एक चीज दिखाया गया है कि किस तरह से आप अब बड़े-बड़े आपदाओं में लाइफ सरवाइव कर पाते हैं


और सीरीज जो कि युवाओं के अंदर फिर से कुछ कर गुजरने की क्षमता उत्पन्न कर देती है ऐसा शरीर आया है पहले तो आपने इस सीरीज का पाठ बंद देख रखा होगा क्योंकि एस्पायरेंट्स नाम का यह सीरीज पहले रिलीज हो चुका है और इस पेरेंट्स या नहीं उसका दूसरा पाठ जो है प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है और यह आईएस पैरंट्स के ऊपर आधारित है कि किस तरीके से तैयारी की जाती है और किस तरीके से हारी हुई बाजी को पलटना जानते हैं लोग किस तरीके से मेहनत अंत तक नहीं छोड़ा जाता है आप मेहनत करते रहो और सफलता एक न एक दिन मिलने जाती है इस तरीके का मोटिवेशन रखा जाता है इस सीरीज में और पहले भी अपने सुन रखा होगा कि आप और तक मेहनत करते रहो और सफलता आपको मिलती रहेगी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post