12 fail movie: विकास दिव्यकीर्ति सर के पास फिल्म का ऑफर कितने में आया और सर ने क्या जवाब दिया.?

 फिल्म 12th फेल हिंदी जो रिलीज हो चुकी है और या युवाओं में काफी ज्यादा ऊर्जा भरने का काम करती है क्योंकि इस फिल्म का जो कहानी है वह मनोज कुमार शर्मा आईपीएस ऑफिसर के जिंदगी के ऊपर आधारित है ऐसा स्टूडेंट जो सोचता है कि किसी भी तरीके से नकल बकल करके ट्वेल्थ पास करके और फिर कोई छोटी-मोटी सी नौकरी चपरासी का करने और उसके बाद जिंदगी सेटल है लेकिन फिर आगे उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा आता है उसे कि उनके सपने बदल जाते हैं और उनका जो सच है वह भी बदल जाता है उनका एम बदल जाता है और किस तरह से चंबल की गली है मध्य प्रदेश की चंबल की गलियों से वह दिल्ली के मुखर्जी नगर तक का सफर तय करते हैं यह सभी दिखाए गए हैं इस फिल्म में



और इसमें मुखर्जी नगर के जाने-माने टीचर जो की यूपीएससी एक्सपीरियंस के टीचर हैं और हमारे सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा प्रचलित टीचर विकास दिव्यकीर्ति सर के छोटा सा कैमियो है इस फिल्म में सर ने कहा कि जब मेरे पास इस फिल्म का ऑफर आया डायरेक्टर साहब के कुछ आदमी आए टीम के कुछ आदमी आए मेरे पास और उन्होंने कहा कि सर हमको इतना अमाउंट देंगे एक्जेक्टली अमाउंट सर ने नहीं बताया है लेकिन उन्होंने कहा कि कोई बड़ा अमाउंट बोलो ऑफर किया मेरे लिए और उन्होंने कहा कि आपको फिल्म में यह करना है मतलब किरदार निभाता है छोटा सा कैमियो है



फिर सर का जवाब आया कि की फिल्म में तो मेरा पहले से ही बहुत दिलचस्प था लेकिन दूसरी बात यह है कि डायरेक्टर साहब यानि कि विधु विनोद सब के साथ तो मैं 2 मिनट रहने के लिए सोचता हूं और लोग उनके साथ 2 मिनट वक्त बिताने के लिए पूरी जिंदगी सोचते रहते हैं और मुझे ना जाने कितने दिन कितने महीने तक इनके साथ काम करना पड़ेगा तो फीस तो मुझे इनको देनी चाहिए ऐसा सर ने कहा और सर ने जो किरदार अदा किया है इस फिल्म में वह काफी ज्यादा नेचुरल है और फिल्म के बारे में क्या ही कहना है



फिल्म को देखेंगे तो इसमें इमोशनल सीन भी नजर आएंगे जहां पर आपको आंखों से आंसू निकलने के मन करेंगे और दूसरी तरफ फिल्म को देखेंगे तो आपको तालियां बजाने से आप रोक नहीं सकेंगे क्योंकि इतनी ज्यादा इंस्पायर्ड  फिल्म है और आप जान ही रहे हैंकिया एक आईपीएस ऑफिसर के जिंदगी के ऊपर आधारित है तो फिल्म तो कमाल की ही होगी क्योंकि आईपीएस का जो होता है हमारे समाज में वह काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post