प्राण प्रतिष्ठा के दिन कौन-कौन से सेलिब्रिटी पहुंचे राम मंदिर अयोध्या

 जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के दिन यानी की 22 जनवरी का लोगों को कितने दिनों से इंतजार था और राम मंदिर का तो लोग वर्षों वर्षों से इंतजार कर रहे थे और फाइनली वह दिन आ गया जब लोग रामलाल की अयोध्या में स्वागत की तैयारी कर रहे हैं और प्राण प्रतिष्ठा में उनके मंदिर को स्कूल मोतियों से सज चुके हैं राम मंदिर कितनी भव्य तरीके से बनी हुई है और इतनी अच्छी तरीके से सजी हुई है कि देख कर नजरे नहीं हटेगी आपकी और इतना ही सुंदर भव्य दृश्य देखने के लिए लोगों को नसीब वाला भी होना बहुत जरूरी है




जी हां क्योंकि आप सभी को पता है कि हमारे देश में लगभग 140 करोड लोग हैं लेकिन मात्रा के दर्शन वही लोग कर सकते हैं जो की बहुत ही ज्यादा नसीब वाले हैं और प्राण प्रतिष्ठा के दिन तो वही लोग उनके दर्शन कर पाए हैं जो की और भी ज्यादा नसीब वाले हैं खैर अभी हम बात कर रहे हैं उन सेलिब्रिटी की जिनका राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन इनविटेशन भेजा गया और वह लोग उनके स्वागत के लिए वहां पर खड़ी थी




आलिया और रणवीर की जोड़ी अच्छी गई वहीं कैटरीना और विकी कौशल की जोड़ी अच्छी गई और साथ ही आयुष्मान खुराना हमारे बिग भी यानी कि अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को देखा गया और ही कई कलाकार थे साथ में कंगना रनौत भी थी शैलेश लोढ़ा जो की टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं वह भी नजर आए इस प्राण प्रतिष्ठा में




आमिर खान दोनों की बात करें तो वहां पर मुकेश अंबानी की पूरी फैमिली थी और सुबह-सुबह एंटीलिया मुकेश  अंबानी हाउस का ऐसा तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें उनके घर की सजावट जय श्री राम के थीम पर किया गया था और ऐसा लग रहा था कि दिए जब मंगा रहे हैं एलइडी लाइट के जरिए शायद ऐसे सजावट थी ऐसा तस्वीरों में देखने को मिल रहा था इनकी दोनों बेटे यानी मुकेश अंबानी खुद पति-पत्नी दोनों बेटे दोनों बहू और बेटी शामिल थे अयोध्या में प्राण  प्रतिष्ठा में.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post