Tiger 3 का जोश इस तरह से fans में देखा गया कि लोग सिनेमा घरों में ही पटाखा फोड़ने लगे इस पर सलमान खान का रिएक्शन..?

 जैसा कि आप सभी को पता है कि टाइगर 3 रिलीज हो चुका है सिनेमाघर में और यह सलमान खान के फैंस के लिए दिवाली का गिफ्ट था और वैसे भी आपको शायद पता होगा कि सलमान खान अक्सर अपनी फिल्म दिवाली ईद पर ऐसी कोई बड़ी-बड़ी फेस्टिवल होती है इस समय वह अपना फिल्म रिलीज करते हैं और इस बार की जो फिल्म थी वह टाइगर 3 थी और इसका दो  पार्ट टाइगर जिंदा है और एक और टाइगर एक था टाइगर के नाम से फिल्म है जो कि लोगों ने देख रखा है अगर आपने नहीं देखा है तो आप पहले यह फिल्में देखें उसके बाद टाइगर 3 देखें इसी उसके बाद आपको काफी अच्छी तरह से इस फिल्म का मतलब समझ में आएगा और दूसरी जो बात है वह हम कर रहे हैं कि



टाइगर 3 की तो यह सिनेमा घरों में रिलीज है और यह फिल्म जो है इसमें में लीड रोल में सलमान खान और कैटरीना तो है और भी कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस है और एक दिन में यह फिल्म 42 करोड़ कमा चुकी है यानी कि सलमान का फिल्म जो कि इस बार उनके लाइफ का सबसे बिग ओपनर फिल्म बनने वाला है क्योंकि 42 करोड़ 1 दिन में कोई छोटा-मोटा रकम नहीं है और दूसरी तरफ यह भी देखा जा सकता है कि लोग इस फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड थे और सलमान के फैसले तो हद ही कर दिया उन्होंने सिनेमाघर में ही पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया आतिश वादियां शुरू कर दी सिनेमा घरों में ही एक वीडियो देखा जा रहा है और यह वीडियो बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह देखा जा सकता है कि

नासिक में एकसिनेमा घर जो की मोहन सिनेमा घर के नाम से है एक जिला में इस सिनेमाघर में लोग पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं और बहुत ही जोरो जोरो से आदेश वाडिया चल रही है और आपको बता दे कि इस सिनेमा घर में जब लोग पटाखे फोड़ रहे थे इसका वीडियो जब सलमान खान ने देखा तो उनका रिएक्शन इंस्टाग्राम पर इस तरीके से आया उन्होंने कहा कि

उन्होंने अपना मैसेज जो है अपने फ्रेंड्स को इंग्लिश में दिया है लेकिन हम आपको हिंदी में बताते हैं दरअसल उनका कहना यह था कि प्लीज आप लोगों को पटाखे वगैरा मत छोड़िए सिनेमा घरों में क्योंकि वहां पर नुकसान भी हो सकती है आप लोग अच्छे से फिल्म को इंजॉय कीजिए और सेफ रहिए इन सभी चीजों से नहीं तो लोगों को चोट वगैरा भी लग सकता है नुकसान भी हो सकता है इस आतिशबाजी से |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post