फिल्म Donkey और सालार के बीच का टक्कर चलिए जानते हैं कि दर्शकों ने कौन सी फिल्म को ज्यादा पसंद किया.?

 


दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि 22 दिसंबर को फिल्म डंकी और सालार रिलीज हो चुकी है और दोनों ही एक्टर लाजवाब है एक तरफ बाहुबली यानी की प्रभास को देखा जा सकता है तो दूसरी तरफ रोमांस के बादशाह शाहरुख खान जो कि सालों साल से अपने दर्शकों के बीच राज कर रहे हैं लेकिन दोनों ही एक्टर का टक्कर एक ही दिन हुआ है और इस दिन यह जानना बहुत रोचक है कि आखिर फैंस ने किस ज्यादा क्रेज से किसकी फिल्मों को ज्यादा रिस्पांस दिया है और किसकी फिल्में जो है कमाई कर रही है ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है और किस फिल्म ने एक्टिंग से अपनी जनता को अपनी तरफ आकर्षित किया है



बात करें डंकी की तो पहले सीन में दिखाया गया है कि यानी फर्स्ट हाफ सिम में दिखाया गया है कि डंकी में काफी कॉमेडी भी है और कुछ जो है बेसिक लाइन बोले गए हैं कॉमेडी की और कुछ जो है अलग तरीके का कॉमेडी करने की कोशिश की है एक्टर्स ने और दूसरी जो part है फिल्म का उसमें स्टोरी टेलिंग है या नहीं इमोशनल स्टोरी टेलिंग है और एक्टर जो की है इसमें शाहरुख खान तो इसमें प्यार और रोमांस की बातें तो होनी ही चाहिए और इसमें अच्छा खासा जनता को इंटरटेन किया है शाहरुख ने औरसोशल मैसेज भी दे सकते थे शाहरुख खान और भी इस पर काम कर सकते थे लेकिन खैर या फिल्म काफी दमदार और अच्छी है और आप बात कर रहे हैं सालार की



सालार फिल्म को इस साल का ओपनर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फिल्म घोषित किया गया है क्योंकि इस फिल्म ने अपने नाम पहले ही दिन 175 करोड रुपए कर लिए हैं और इस फिल्म के प्रति जनता का जो क्रेज है जो रिस्पांस है वह बहुत ही ज्यादा है और इस फिल्म का जो लुक दिखाया गया है वह काफी ज्यादा दमदार है और इस फिल्म के लिए जनता पागल होती है क्योंकि आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म ने करोड़ों रुपए की कमाई कर ली है और अभी तो वीकेंड बाकी है और क्रिसमस डे आने वाला है तो अभी छुट्टी छुट्टी होगी और भी फिल्म कमाई करेगी और दूसरी तरफ देख तो यह फिल्म का जो फर्स्ट शो रिलीज किया गया था वह रात के 12:21 से लगभग शुरू कर दिया गया था और फिल्म अभी भी हाउसफुल जा रही है तो दोनों एक्टर का काफी दमदार फिल्म है और इस क्रिसमस के वीकेंड में लोगों को अच्छा एंटरटेनमेंट करने का मौका मिलेगा जनता दोनों एक्टर के फिल्म को खूब पसंद करने वाली है|

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post