'Animal film' देखने के बाद लोगों ने रणबीर कपूर के बारे में क्या लिखा..

 दोस्तों आज 1 दिसंबर बॉलीवुड में एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में रिलीज की गई है और आज बॉलीवुड के जितने भी फंस हैं उसके लिए दो-दो मौका है और अभी विकी कौशल और रणबीर कपूर पिच पर उतर चुके हैं यानी कि उन दोनों की फिल्में आज रिलीज हो गई है और विकी कौशल की से बहादुर और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई है और चलिए एनिमल के बारे में थोड़ी आपको जानकारी दे दे



एनिमल फिल्म रणबीर कपूर का एक्शन फिल्म है और इसमें रश्मिका मंदांना भी साथ नजर आ रही है और यह फिल्म सुबह ही रिलीज हो गई थी ढोल बाजे के साथ और फिल्म की ओपनिंग बहुत ही अच्छी हुई सुबह 6:00 बजे से ही सो चालू हो चुके हैं और पूरे भर भर के ऑडियंस सिनेमाघर में जा रहे हैं और लोगों को यह फिल्म कैसा लग रहा है लोग क्या सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देखने के बाद लिख रहे हैं चलिए जानते हैं



लोगों ने इस फिल्म के बारे में लिखा कि रणबीर कपूर के जीवन का यह ब्लॉकबस्टर फुल में है या फिर किसी ने लिखा कि इस साल का सबसे बड़ा पोस्टर फिल्म रणबीर कपूर का एनिमल है और इसमें रणबीर में बहुत ही अच्छा काम किया है लोगों की यह फिल्म बहुत ही तगड़ी लग रही है और अनिल कपूर के बारे में खो गई उनके लिए तो यह आसान है क्योंकि वह तो एक अच्छे एक्टर है और रणबीर कपूर ने जो इसमें काम किया है वह काफी शानदार है और लोगों ने रश्मिका मंदांना के बारे में कहा कि उन्हें हिंदी फिल्मों में कुछ और मेहनत करने की जरूरत है दर्शकों का कमेंट अच्छा आ रहा है और फिल्मों का प्रदर्शन भी बहुत ही लाजवाब चल रहा है देखना यह है कि यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है आज 1 दिसंबर से इसका ओपनिंग डे शुरू हो चुका है क्या पठान और टाइगर 3 को पहचान पाएगी फिल्म कितनी करोड़ की कमाई कर पाती है यह फिल्म यह देखना दिलचस्प होगा|



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post