जैसा कि आप सभी को पता है कि या दिसंबर का लास्ट महीना चल रहा है और वीकेंड भी लास्ट है यानी कि साल 2023 का लास्ट महीना और वीकेंड भी लास्ट है और फिर छुट्टियां भी है इन दिनों जैसे कि क्रिसमस की छुट्टियां हो गई या फिर लास्ट दिसंबर 1 जनवरी इन सभी के छुट्टियों में लोग कहीं घूमने जाते हैं तो कोई लोग अपना वीकेंड का एंटरटेनमेंट प्लान अपने घर में OTT पर अपने घर बैठकर एंटरटेन हो सकते हैं फ़िल्में और नई-नई वेब सीरीज के जरिए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस दिसंबर में कौन कौन सी फिल्म है और सीरीज रिलीज होने वाली है तो दोस्तों आप इसके अनुसार अपना प्लान बना सकते हैं कि आप कौन सी फिल्में या सीरीज देखने वाले हैं तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि
खो गए हम कहां
यह मूवी रिलीज होने वाली है जिसमें अनन्य पांडे सिद्धार्थ चतुर्वेदी और एक और एक्टर है इनमें जो की आपको नजर आने वाले हैं और यह तीनों फ्रेंड होते हैं और सोशल मीडिया के दौर में यह अपने आप को अकेला मानते हैं इसी से संबंधित फिल्में बनाई गई है और यह रिलीज होने वाली है 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर तो आप इसका भी एंटरटेन कर सकते हैं
Mangalbarm
यह सोच की एक थ्रिलर सीरीज है और यह भी 26 दिसंबर को रिलीज होने वाली है disney+ हॉटस्टार पर
हेल्प कैंप teen नाइटमेयर
यह भी एक अच्छा इंटरटेनमेंट का स्रोत है यह 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है इसमें ऐसा दिखाया गया है कि कुछ लोगों को यानी कि कुछ युवकों को और युक्तियां को ले जाते हैं कैंप के नाम पर और उनको पत्थर से पत्थर जिंदगी जीनी पड़ती है ऐसा इसमें दिखाया गया है तो आप इसे भी देख सकते हैं अपने वीकेंड प्लान में
लिटिल डिस्की
यह एक अमेरिकन मूवी है जो की रिलीज होने वाली है 28 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर तो आप इसे भी देखना चाहे तो बिल्कुल देख सकते हैं बहुत ही अच्छी और मस्त मूवी है
12th फेल
ट्वेल्थ fail भी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है 29 दिसंबर को तो आप इसे तो देखना बिल्कुल भी मत भूलिएगा अगर आप एक बॉलीवुड फैन है तो क्योंकि बॉलीवुड में या फिल्म जो है ऑस्कर के लिए निर्वाचित किया गया है यानी ऑस्कर अवार्ड के लिए लिए इस फिल्म को लिस्टेड किया गया है और वाकई में एक यह जबरदस्त और कमल की फिल्म है क्योंकि इसमें बायोपिक है एक आईएएस ऑफिसर के ऊपर जो कि किस तरीके से स्ट्रगल करके अपनी लाइफ में एक आईपीएस ऑफिसर बनता है उसके ऊपर यह बेस्ट है फिल्म तो आप इसे भी देखना मत भूलिएगा अगर आपको बॉलीवुड फिल्में पसंद है तो क्योंकि लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे की ओट पर कब आएगा यह फिल्म ताकि हम देख सके क्योंकि थिएटर में या फिल्म रिलीज होते हैं धमाल मचा चुकी थी
और अगर आप हॉलीवुड के फैन है यानी कि आप हॉलीवुड देखना चाहते हैं तो हॉलीवुड में भी बहुत सारे ऑप्शंस हैं जैसे कि डी बर्लिन जो की 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और डी क्रश यह भी एक हॉलीवुड कंटेंट है तो आप इन सभी को जो आपके मन में आए जिस प्रकार से आपकी चॉइस हो अपना एंटरटेनमेंट प्लान बना सकते हैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शंस है आप जिसे देखना चाहे देख सकते हैं बहुत ही अच्छी है सबकी कंटेंट |
टाइगर 3 भाईजान को भी आप कैसे भूल सकते हैं उनकी भी फिल्में जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है और आप इसका इंतजार शायद कर रहे होंगे तो आप इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और यह फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाइए |

